जादूगोड़ा क्षेत्र में सेंट्रल दुर्गा पूजा समिति का निरीक्षण अभियान, सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष जोर

Spread the love

जमशेदपुर।पूर्वी सिंहभूम के जादूगोड़ा क्षेत्र में रविवार को सेंट्रल दुर्गा पूजा समिति की टीम ने प्रमुख पूजा पंडालों और यूसिल विसर्जन घाट का विस्तृत निरीक्षण किया। समिति के संयुक्त सचिव श्याम शर्मा के नेतृत्व में आयोजित इस अभियान का मुख्य उद्देश्य विभिन्न पूजा समितियों को प्रशासनिक दिशा-निर्देशों के अनुरूप सुरक्षित तरीके से दुर्गा पूजा समारोह संपन्न कराने के लिए मार्गदर्शन प्रदान करना था।

यूसिल विसर्जन घाट पर निर्माण कार्य लंबित

निरीक्षण के दौरान समिति की टीम ने यूसिल डैम विसर्जन घाट का भी अवलोकन किया। वहां पाया गया कि अभी तक घाट पर आवश्यक निर्माण और सुरक्षा संबंधी कार्य प्रारंभ नहीं हो सके हैं। इस पर चिंता जताते हुए समिति के ग्रामीण क्षेत्र सचिव रोहित राकेश सिंह ने बताया कि यूसिल अधिकारियों से संपर्क साधा गया है और आश्वासन मिला है कि विसर्जन से पूर्व घाट को पूरी तरह दुरुस्त कर लिया जाएगा। समिति की स्थानीय टीम इस प्रक्रिया की निरंतर निगरानी करेगी ताकि किसी भी तरह की लापरवाही न हो।समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशीष गुप्ता ने जानकारी दी कि यूसिल प्रबंधन को इस विषय पर पहले ही औपचारिक पत्र भेजा जा चुका है और अब यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि विसर्जन के दौरान भक्तों और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

प्रमुख पूजा पंडालों का निरीक्षण

विसर्जन घाट के बाद समिति ने शिव शक्ति संघ, गांधी मार्केट दुर्गा पूजा समिति, यूसिल सामुदायिक केंद्र दुर्गा पूजा पंडाल सहित अन्य प्रमुख पूजा पंडालों का निरीक्षण किया। इस दौरान समिति ने आयोजकों को आग सुरक्षा उपकरणों की उपलब्धता, प्रवेश और निकास मार्गों का अलग-अलग प्रबंधन, भीड़ नियंत्रण और अन्य सुरक्षा मानकों के पालन संबंधी स्पष्ट निर्देश दिए। समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि किसी भी स्थिति में सुरक्षा के साथ समझौता नहीं किया जाएगा।

प्रशासनिक तैयारी पर भरोसा

समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशीष गुप्ता ने बताया कि पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। सभी विभागों के हेल्पलाइन नंबर पहले ही जारी किए जा चुके हैं ताकि किसी भी समस्या का तुरंत समाधान हो सके। इसके अलावा जिला प्रशासन द्वारा जारी पहचान पत्रों का वितरण भी समिति के स्थानीय पदाधिकारियों के बीच कर दिया गया है।

पदाधिकारियों की सक्रिय मौजूदगी

इस निरीक्षण अभियान में समिति के कोषाध्यक्ष जितेंद्र कुमार, उपाध्यक्ष हरिनारायण सिंह, पवन उपाध्याय, सहायक सचिव अशोक कुमार सिंह और कार्यकारिणी सदस्य आलोक कुमार सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने सामूहिक रूप से यह आश्वासन दिया कि आगामी दुर्गा पूजा समारोह शांतिपूर्ण, सुरक्षित और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न होंगे।स्थानीय लोगों ने समिति की इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि ऐसे निरीक्षण अभियानों से न केवल समितियों की जिम्मेदारियां स्पष्ट होती हैं, बल्कि श्रद्धालुओं में भी सुरक्षा को लेकर विश्वास मजबूत होता है।

More From Author

मानगो में रंगदारी को लेकर युवक पर हमला, इलाके में फैली दहशत

कासीडीह दुर्गा पूजा मेले में जलपरी शो बना आकर्षण का केंद्र, उमड़ रही भारी भीड़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

No comments to show.