
जमशेदपुर।शहर में इन दिनों नवरात्र की भव्यता और उत्साह देखने को मिल रहा है। चारों ओर मां दुर्गा की आराधना का माहौल है और महाषष्ठी के अवसर पर विभिन्न पूजा पंडालों और कॉलोनियों में श्रद्धालुओं ने बड़ी धूमधाम से पूजा-अर्चना की।
डिमना हिल व्यू कॉलोनी का डमरू रूपी पंडाल आकर्षण का केंद्र
मानगो क्षेत्र के डिमना हिल व्यू कॉलोनी सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति ने इस वर्ष भगवान भोलेनाथ के डमरू के रूप में विशेष थीम पर पंडाल का निर्माण कराया है। अनोखी डिजाइन और भव्य सजावट से सजा यह पंडाल क्षेत्र की घनी आबादी को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि वर्ष 2001 से यहां निरंतर हर वर्ष दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है और यह पूजा अब इलाके की पहचान बन चुकी है।
न्यू ग्रीन सिटी में पूर्व मंत्री ने की पूजा-अर्चना
बालिगुमा स्थित न्यू ग्रीन सिटी में भी दुर्गा पूजा का आयोजन पूरे उल्लास और सामूहिकता के साथ किया जा रहा है। महाषष्ठी के अवसर पर पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता अपने परिवार के साथ यहां पहुंचे और माता रानी की पूजा-अर्चना कर क्षेत्रवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की। पूरे कॉलोनी वासी एकजुट होकर माता की विधिवत पूजा में शामिल हुए और सामूहिक आराधना का वातावरण बनाया।
ठाकुर जय मंगल सिंह क्लब में सामूहिक आरती
बालिगुमा स्थित ठाकुर जय मंगल सिंह क्लब द्वारा भी भव्य आयोजन किया जा रहा है। महाषष्ठी के अवसर पर यहां माता की सार्वजनिक आरती की गई, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए। मंत्रोच्चार और भक्ति गीतों से पूरा वातावरण गूंज उठा और मानो पूरा इलाका मां दुर्गा की भक्ति में सराबोर हो गया।
शहर में भक्ति का माहौल
नवरात्रि के इस पावन अवसर पर पूरे जमशेदपुर में श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर है। बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग सभी पारंपरिक परिधानों में सजे-धजे माता की आराधना में डूबे दिखाई दे रहे हैं। पूजा पंडालों में आकर्षक सजावट और लाइटिंग के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी धूम है।