
जमशेदपुर:सहायक आयुक्त उत्पाद, पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर के निर्देश पर उत्पाद विभाग ने जमशेदपुर शहर के दो संवेदनशील क्षेत्रों में ताबड़तोड़ छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध और नकली शराब बरामद की है। यह कार्रवाई अवैध शराब के निर्माण और बिक्री को रोकने के लिए की गई है। हालांकि, दोनों ही मामलों में आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब रहे।
सीतारामडेरा में 360 बोतल नकली शराब बरामद
पहली छापेमारी सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के हरिजन बस्ती में दुर्गा साव के घर पर की गई। उत्पाद विभाग को पुख्ता सूचना मिली थी कि यहां अवैध शराब का भंडारण और आपूर्ति की जा रही है। जब टीम ने दुर्गा साव के घर पर छापा मारा, तो उन्हें विभिन्न ब्रांड की भारी मात्रा में नकली विदेशी शराब और झारखंड में प्रतिबंधित बीयर मिली। ये सभी शराब झोलों में पैक की हुई थी, जो आपूर्ति के लिए तैयार थी।छापेमारी दल के वाहनों को देखकर स्थानीय लोगों ने शोर मचाकर दुर्गा साव को सतर्क कर दिया, जिससे वह घर के दूसरे दरवाजे से निकलकर घनी बस्ती का फायदा उठाते हुए फरार हो गया। विभाग ने दुर्गा साव के घर से लगभग 360 बोतल नकली शराब और करीब 47 लीटर बीयर जब्त की है। दुर्गा साव और नकली शराब के आपूर्तिकर्ता के खिलाफ उत्पाद अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है।
बिष्टुपुर में मिनी फैक्ट्री का पर्दाफाश, 600 लीटर देसी शराब भी जब्त
सीतारामडेरा की कार्रवाई के तुरंत बाद, उत्पाद विभाग ने बिष्टुपुर थाना के साथ मिलकर धतकीडीह के हरिजन बस्ती में एक संयुक्त छापेमारी की। यहां मुन्ना घोष के कब्जे वाली एक झुग्गी में अवैध विदेशी शराब की एक मिनी फैक्ट्री और अवैध महुआ चुलाई शराब का बड़ा भंडार मिला।छापेमारी के दौरान, टीम को नकली विदेशी शराब बनाने के लिए आवश्यक सामग्री, जैसे खाली बोतलें, स्टीकर, ढक्कन, कॉर्क, स्पिरिट और शराब को रंग और फ्लेवर देने के लिए कैरामेल बरामद हुआ। इसके अलावा, मौके से झारखंड में बिक्री के लिए प्रतिबंधित ब्रांड की शराब भी मिली। कुल मिलाकर, झुग्गी के सामने से लगभग 155 लीटर अवैध विदेशी शराब जब्त की गई, जबकि पीछे के हिस्से से करीब 600 लीटर अवैध महुआ चुलाई शराब भी बरामद की गई।झुग्गी घनी बस्ती के बीच में और संकरी गली में होने के कारण, आरोपी मुन्ना घोष भी पुलिस के पहुंचने से पहले ही फरार हो गया। उसके खिलाफ भी उत्पाद अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है।दोनों ही मामलों में, विभाग फरार आरोपियों की तलाश कर रहा है और आगे की जांच जारी है। यह कार्रवाई जमशेदपुर में अवैध शराब के कारोबार को एक बड़ा झटका माना जा रहा है।