
जमशेदपुर ।सुंदरनगर स्थित माँ विंध्यवासिनी सेवा समिति द्वारा लगातार तीसरे वर्ष दुर्गा पूजा का अनुष्ठान पूरे विधि-विधान और श्रद्धा भाव के साथ किया जा रहा है। तीन वर्ष पूर्व समिति ने इस पूजा की शुरुआत छोटे स्तर पर की थी, लेकिन अल्प समय में ही श्रद्धालुओं की आस्था और सहयोग से यह आयोजन अब बड़े रूप में सामने आ चुका है। समिति की ओर से महा सप्तमी के पावन अवसर पर महाभोग का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालु माँ विंध्यवासिनी के पंडाल में पहुँचकर आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं। समिति ने बताया कि लगातार तीन दिनों तक – महा सप्तमी से लेकर महा नवमी तक – प्रतिदिन लगभग एक हजार श्रद्धालुओं को महाभोग प्रदान किया जाएगा।
श्रद्धालुओं की भारी भीड़
पूजा पंडाल में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। भक्तगण माँ दुर्गा की प्रतिमा के दर्शन करने के बाद महाभोग ग्रहण कर रहे हैं। श्रद्धालु इस बात से प्रसन्न हैं कि समिति हर वर्ष भक्ति और सेवा के इस आयोजन को और भव्यता के साथ कर रही है।
समिति का संकल्प
माँ विंध्यवासिनी सेवा समिति ने कहा कि उनका उद्देश्य केवल पूजा-अर्चना करना नहीं है, बल्कि समाज में धार्मिक आस्था और सामूहिक एकजुटता का वातावरण बनाना है। समिति ने यह भी बताया कि भविष्य में इस आयोजन को और बड़े स्तर पर करने की योजना है ताकि अधिक से अधिक लोग माँ दुर्गा की आराधना कर सकें।