
जमशेदपुर।गोलमुरी थाना क्षेत्र के गाढ़ाबासा इलाके में सोमवार देर रात एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां तांत्रिक विद्या में विश्वास रखने वाले एक युवक ने अपने ही दोस्त की गला रेतकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान 22 वर्षीय अजय उर्फ झंटू के रूप में हुई है, जबकि आरोपी का नाम संदीप है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने संदीप को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
क्या हुआ था?
पुलिस के अनुसार, सोमवार रात संदीप अपने दोस्त अजय को गाढ़ाबासा स्थित अपने कमरे में ले गया। वहां दोनों ने साथ बैठकर शराब पी। रात करीब 12 बजे अजय के चीखने की आवाज सुनकर आसपास के लोग कमरे की ओर भागे। जब वे मौके पर पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि अजय लहूलुहान हालत में जमीन पर पड़ा हुआ है, और उसका गला रेता हुआ है।
क्या तांत्रिक विद्या के लिए दी गई बलि?
स्थानीय लोगों का कहना है कि आरोपी संदीप तांत्रिक विद्या में बहुत विश्वास रखता है। उनका मानना है कि उसने किसी तांत्रिक अनुष्ठान के लिए अजय की बलि दी है। हत्या के बाद संदीप ने भागने की कोशिश की, लेकिन लोगों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। इस दौरान हाथापाई में संदीप भी घायल हो गया।
परिवार का सहारा था अजय
अजय उर्फ झंटू हाल ही में अपने पिता को खो चुका था और वही अपने परिवार का एकमात्र सहारा था। वह गोलमुरी की एक पेंट की दुकान में काम करके अपने परिवार का पेट पालता था। इस घटना के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और अजय को तुरंत टाटा मेन अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया धारदार हथियार (चापड़) भी बरामद कर लिया है।फिलहाल, आरोपी संदीप से पूछताछ की जा रही है ताकि हत्या के पीछे की सही वजह का पता चल सके। यह घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है।