जमशेदपुर ।गोलमुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत हावड़ा ब्रिज के समीप मंगलवार तड़के उस समय सनसनी फैल गई जब दो युवकों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया गया। इस हमले में दोनों युवक बुरी तरह घायल हो गए और उन्हें तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।
घायलों की पहचान
घायलों की पहचान भालूबासा निवासी आयुष शर्मा और साहिल शर्मा के रूप में हुई है। दोनों युवक गंभीर चोटों से जूझ रहे हैं और उनका इलाज टाटा मेन हॉस्पिटल (टीएमएच) में चल रहा है। डॉक्टरों की देखरेख में दोनों की हालत पर लगातार नजर रखी जा रही है।
विवाद के बाद बढ़ा मामला
प्रत्यक्षदर्शियों और स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार तड़के आयुष और एक अन्य युवक के बीच किसी बात को लेकर विवाद शुरू हुआ। विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी युवक ने अचानक अपनी जेब से चापड़ (धारदार हथियार) निकाल लिया और आयुष व साहिल पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया।हमले के बाद दोनों लहूलुहान होकर गिर पड़े। मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह उन्हें अस्पताल पहुँचाया।
सूचन मिलते ही पुलिस ने की कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलते ही गोलमुरी थाना पुलिस मौके पर पहुँची और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि हमलावर की पहचान कर ली गई है और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।थाना प्रभारी ने कहा कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और मामले की पूरी सच्चाई सामने लाई जाएगी।