जमशेदपुर में श्रद्धा और उल्लास के साथ शुरू हुआ दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन, प्रशासन ने की चाक-चौबंद व्यवस्था

Spread the love

जमशेदपुर। विजयादशमी के अवसर पर जमशेदपुर में माता दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन शुरू हो गया है। शहर के लगभग सभी प्रमुख विसर्जन घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। उत्साह और भक्ति भाव से ओतप्रोत श्रद्धालु मां दुर्गा को विदाई देते हुए “जय माता दी” और “अगले बरस तू जल्दी आ” के जयकारों से वातावरण को भक्तिमय बना रहे हैं।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

जिला प्रशासन ने विसर्जन को शांतिपूर्ण और सुरक्षित बनाने के लिए व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की है। संभावित भीड़भाड़ और दुर्घटनाओं से निपटने के लिए एनडीआरएफ की टीम घाटों पर तैनात की गई है, जो लगातार निगरानी कर रही है। हर घाट पर गोताखोरों की टीम मौजूद है ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत बचाव कार्य किया जा सके।इसके अलावा जिला पुलिस, ट्रैफिक पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पूरी मुस्तैदी से घाटों पर ड्यूटी पर तैनात हैं। महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनज़र महिला पुलिस बल की भी तैनाती की गई है।

सुव्यवस्थित व्यवस्था और साफ-सफाई

विसर्जन की प्रक्रिया को व्यवस्थित बनाने के लिए कई घाटों पर बैरिकेडिंग की गई है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अस्थायी टॉवर लाइट्स लगाई गई हैं ताकि रात के समय भी किसी प्रकार की असुविधा न हो।नगर निगम की ओर से घाटों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। प्रतिमाओं के विसर्जन के बाद नदी की स्वच्छता बनाए रखने के लिए सफाईकर्मियों की टीम लगातार सक्रिय है। कई स्वयंसेवी संस्थाएं और पूजा समितियां भी प्रशासन का सहयोग कर रही हैं।

श्रद्धालुओं से प्रशासन की अपील

प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे शांतिपूर्वक और व्यवस्थित तरीके से विसर्जन करें और किसी भी तरह की अफवाह या अफरातफरी की स्थिति पैदा न करें। साथ ही पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए नदी में प्लास्टिक और हानिकारक सामग्री न फेंकने की अपील की गई है।

More From Author

गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती पर राज्यपाल, मुख्यमंत्री एवं विधायक कल्पना सोरेन ने दी श्रद्धांजलि

विजयदशमी पर ‘सिंदूर खेला’ की परंपरा: माँ दुर्गा को विदाई और सौभाग्य की कामना से जुड़ी अद्भुत रस्म

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Comments

No comments to show.