खरसावां हत्याकांड: जमीन विवाद में धारदार हथियार से हत्या, तीन अभियुक्त गिरफ्तार

Spread the love

खरसावां: खरसावां थाना क्षेत्र के आमदा ओपी (आउटपोस्ट) अंतर्गत बुधवार को हुई कनकलता प्रधान की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या में शामिल तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान जीवनधन प्रधान, राजकुमार प्रधान और पंकज प्रधान के रूप में हुई है।

जमीन मापी को लेकर चल रहा था विवाद

इस मामले की जानकारी देते हुए सरायकेला अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) समीर सवैया ने बताया कि मृतक कनकलता प्रधान और इन अभियुक्तों के बीच जमीन की मापी को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था।बुधवार को मृतक कनकलता प्रधान किसी कार्य से आमदा क्षेत्र में आया था। इसी दौरान, पहले से घात लगाए बैठे अभियुक्तों ने उस पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

तत्परता से हुई गिरफ्तारी और हथियार बरामद

घटना के बाद मृतक के फर्द बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज किया। एसडीपीओ के निर्देश पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए एक छापेमारी दल का गठन किया और आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया।अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त खून से सनी तलवार और बंकिया (धारदार हथियार) बरामद कर ली है। इसके अलावा, खून लगा कपड़ा, दो मोबाइल फोन और एक स्कूटी भी जब्त की गई है।एसडीपीओ समीर सवैयां ने बताया कि मुख्य अभियुक्त जीवनधन प्रधान के खिलाफ कुचाई थाना में पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।छापेमारी दल में एसडीपीओ समीर सवैयां के नेतृत्व में पुलिस निरीक्षक नितिन कुमार सिंह, खरसावां थाना प्रभारी गौरव एवं रिजर्व गार्ड शामिल थे, जिन्होंने इस जटिल मामले को सुलझाने और आरोपियों को पकड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

More From Author

विजयदशमी पर ‘सिंदूर खेला’ की परंपरा: माँ दुर्गा को विदाई और सौभाग्य की कामना से जुड़ी अद्भुत रस्म

साकची रामलीला मैदान में भव्य समापन, रावण वध और श्रीराम राज्याभिषेक के दृश्य के साक्षी बने हजारों श्रद्धालु

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Comments

No comments to show.