
जमशेदपुर: मानगो नगर निगम क्षेत्र में विकास कार्यों को गति देते हुए जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय ने कल 2 करोड़ 48 लाख रुपये की लागत से बनने वाली 38 विकास योजनाओं का शिलान्यास किया। मानगो नगर निगम कार्यालय परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में विधायक ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे इन सभी योजनाओं को जल्द से जल्द धरातल पर उतारें।
विधायक निधि से होगा निर्माण, कई समस्याओं का होगा समाधान
शिलान्यास कार्यक्रम में विधायक सरयू राय के अलावा नगर निगम के कई अधिकारी और पार्टी के नेता मौजूद थे। मीडिया से बात करते हुए विधायक राय ने बताया कि ये सभी 38 योजनाएं विधायक निधि के तहत तैयार की जाएंगी। उन्होंने कहा कि उनकी अनुशंसा पर जिला प्रशासन से इन सभी योजनाओं को स्वीकृति मिली है।सरयू राय ने विश्वास व्यक्त किया कि इन योजनाओं के पूरा होने के बाद मानगो क्षेत्र की रोड, नाली और सड़क संबंधी कई पुरानी समस्याओं का समाधान हो जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि इन सभी विकास कार्यों का क्रियान्वयन और निगरानी मानगो नगर निगम की देखरेख में होगी।
अन्य विकास कार्यों का भी उद्घाटन
शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान विधायक सरयू राय ने मानगो क्षेत्र के कुछ अन्य महत्वपूर्ण सामुदायिक कार्यों का भी उद्घाटन किया जिसमें शास्त्री नगर के जटाधारी हनुमान मंदिर में एक किचन रूम का उद्घाटन किया गया और शास्त्री नगर फेज में जॉगर्स पार्क के सौंदर्यकरण का कार्य भी शुरू किया गया, जिससे स्थानीय निवासियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।विधायक ने कहा कि क्षेत्र के विकास और जनसुविधाओं को बढ़ाना उनकी प्राथमिकता है और वे लगातार इसके लिए प्रयास कर रहे हैं। इन 38 योजनाओं के शिलान्यास से मानगो के नागरिकों में नई उम्मीद जगी है।