
गिरिडीह।शहरी क्षेत्र के बाभनटोली में स्थित एक निजी तालाब में बीती रात असामाजिक तत्वों द्वारा ज़हर डाल दिए जाने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। इस जहरीले कृत्य के कारण तालाब में पाली गई 50 क्विंटल से अधिक मछलियों की मौत हो गई है, जिससे तालाब मालिक को भारी नुकसान हुआ है।
तालाब मालिक ने लगाया विवाद और चोरी का आरोप
घटना की जानकारी मिलते ही तालाब के मालिक तरुण कुमार सिंह उर्फ गोलू कुमार और आस-पास के लोगों की भारी भीड़ तालाब पर जमा हो गई। गोलू कुमार ने स्थानीय लोगों के सहयोग से कई क्विंटल मरी हुई मछलियों को तालाब से बाहर निकाला।तालाब मालिक गोलू कुमार ने इस घटना के पीछे पुरानी रंजिश और विवाद को वजह बताया है। उन्होंने कहा कि बाभनटोली में उनके परिवार के सदस्यों का यह निजी तालाब है, जिसे लेकर आस-पास के कुछ दबंग किस्म के लोग लगातार विवाद कर रहे हैं। इन लोगों की मांग है कि इस निजी तालाब को सरकारी तालाब घोषित किया जाए और तालाब के पास सार्वजनिक रास्ता बनाया जाए।गोलू कुमार के अनुसार, इस मांग को लेकर पहले भी कई बार विवाद हो चुका है। उन्होंने बताया कि उन्होंने बड़ी मेहनत से 50 क्विंटल से अधिक मछली पालन के लिए तालाब में डाली थी, लेकिन बीती रात इन्हीं असामाजिक तत्वों ने तालाब में ज़हर डाल दिया, जिससे सारी मछलियां मर गईं।इतना ही नहीं, गोलू कुमार ने कुछ लोगों पर तालाब से मछली चोरी करने का भी गंभीर आरोप लगाया है।
पुलिस जांच में जुटी
तालाब में ज़हर डालकर भारी नुकसान पहुंचाने की इस घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश है। पीड़ित तालाब मालिक तरुण कुमार सिंह उर्फ गोलू कुमार ने इस संबंध में पुलिस को सूचना दे दी है और कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अब उन असामाजिक तत्वों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए जांच शुरू कर दी है, जिन्होंने निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाते हुए पर्यावरण को भी दूषित किया है।