
जमशेदपुर। आत्मनिर्भर भारत की भावना को समर्पित और देश में स्वदेशी वस्तुओं को बढ़ावा देने वाला 18वां स्वदेशी मेला इस वर्ष भी गोपाल मैदान, बिष्टुपुर में धूमधाम से आयोजित होने जा रहा है। 8 से 16 अक्टूबर तक चलने वाले इस भव्य आयोजन की शुरुआत शुक्रवार को शुभ भूमि पूजन के साथ हुई।
विधि-विधान से हुआ पूजन
मेला स्थल पर आयोजित भूमि पूजन कार्यक्रम का संचालन पंडित नवल किशोर पांडेय ने विधि-विधान से कराया। इस दौरान जगत के पालनहार भगवान विष्णु और देवताओं के शिल्पी भगवान विश्वकर्मा का विशेष पूजन किया गया, ताकि मेले का आयोजन निर्विघ्न संपन्न हो सके।पूजन के मुख्य यजमानों ने नारियल तोड़कर अर्घ्य अर्पित किया। इसके तुरंत बाद, स्टॉल निर्माण कार्य की शुरुआत के संकेत के रूप में मेला स्थल पर उत्साह के साथ महावीर पताका फहराई गई।इस अवसर पर मेला के प्रमुख पदाधिकारी और आयोजक उपस्थित रहे, जिनमें मुख्य रूप से मेला संयोजक अशोक गोयल, मुरलीधर केडिया, बंदेशंकर सिंह, मनोज कुमार सिंह, राजपति देवी, राजकुमार साह, और जे.के.एम. राजू शामिल थे।
स्वदेशी अपनाओ, आत्मनिर्भरता बढ़ाओ: अशोक गोयल
मेला संयोजक अशोक गोयल ने इस अवसर पर कहा कि स्वदेशी मेला अब जमशेदपुर के लिए मात्र एक प्रदर्शनी नहीं, बल्कि एक उत्सव बन गया है। उन्होंने बताया कि मेले में देश भर में निर्मित विभिन्न स्वदेशी वस्तुएं एक ही स्थान पर उपलब्ध होंगी।गोयल ने मेले के मुख्य उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा, “हमारा लक्ष्य लोगों को स्वदेशी उत्पादों के प्रति जागरूक और प्रेरित करना है। यह सीधा प्रयास भारत की आत्मनिर्भरता और विकास को मजबूती प्रदान करेगा।”
निशुल्क प्रवेश, आकर्षक होंगे कार्यक्रम
स्वदेशी जागरण मंच के अखिल भारतीय पर्यावरण प्रमुख बंदेशंकर सिंह ने बताया कि भूमि पूजन के साथ ही स्टॉल निर्माण का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू हो गया है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि मेले में प्रवेश पूर्णतः निशुल्क रहेगा, जिससे समाज के सभी वर्ग बिना किसी रुकावट के मेले का भ्रमण कर सकें।उन्होंने जानकारी दी कि इस वर्ष मेले का मुख्य आकर्षण विशिष्ट स्टॉल, रोज आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम, विभिन्न प्रतियोगिताएं और ज्ञानवर्धक संगोष्ठी जैसी गतिविधियां होंगी, जो आगंतुकों के लिए ज्ञान और मनोरंजन का बेहतरीन समन्वय पेश करेंगी।
देश में बनाई अलग पहचान: मुरलीधर केडिया
आयोजन समिति के वरिष्ठ सदस्य मुरलीधर केडिया ने स्वदेशी मेले की महत्ता बताते हुए कहा कि देश में कई ट्रेड फेयर आयोजित होते हैं, लेकिन स्वदेशी मेले ने अपनी अलग पहचान स्थापित की है। उन्होंने इस सफलता का श्रेय समाज के सभी वर्गों के लोगों की निस्वार्थ भागीदारी को दिया। उनके अनुसार, इसी भागीदारी के कारण यह मेला हर वर्ष और अधिक यशस्वी और सफल बनता जा रहा है।
इस महत्वपूर्ण अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और सामाजिक संगठनों के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे, जिनमें रविन्द्र नारायण सिंह, मनोज कुमार, पंकज कुमार सिंह, अमिताभ सेनापति, घनश्याम दास, मुकेश कुमार, विकास साहनी, मुकेश ठाकुर, विकास जयसवाल, के.पी. चौधरी, अनिल राय, अभिषेक बजाज, अमर सिंह, सुखदेव सिंह, रामेश्वर जी, आनंद मजुमदार, किरणजीत कौर, रविशंकर मिश्रा, अरविन्द कुमार, आदर्श कुमार, संदीप कुमार, रमेश कुमार, देव कुमार, अनिता सिंह, अभिमन्यु सिंह और कौशल किशोर प्रमुख थे।