
जमशेदपुर। मानगो थाना क्षेत्र के टीचर्स कॉलोनी निवासी अभिषेक शर्मा (24) ने सोमवार की सुबह अपनी लिव-इन पार्टनर के घर पर फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक का शव उसकी प्रेमिका के घर में फंदे पर लटका पाया गया।
प्रेमिका ने दी परिजनों को सूचना
सोमवार सुबह प्रेमिका ने खुद घटना की सूचना मृतक अभिषेक के परिजनों को दी। सूचना पाकर परिजन तत्काल मौके पर पहुँचे तो देखा कि अभिषेक फंदे पर लटका हुआ है। परिजन उसे तत्काल एमजीएम अस्पताल लेकर भागे, लेकिन जाँच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
लिव-इन संबंध पर परिजनों का आरोप
परिजनों ने बताया कि अभिषेक बीते एक साल से एक महिला के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहा था। महिला शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं, लेकिन वह अपने पति और बच्चों से अलग रह रही थी। परिजनों के अनुसार, अभिषेक ने छह माह पूर्व ही महिला को मानगो में एक भाड़े के फ्लैट पर रखा था।परिजनों ने आरोप लगाया कि अभिषेक रविवार रात भी अपनी प्रेमिका के साथ ही था, लेकिन सुबह उन्हें सूचना मिली कि उसने आत्महत्या कर ली है।
अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा
अभिषेक की मौत की खबर मिलते ही परिजनों का गुस्सा भड़क उठा। उन्होंने एमजीएम अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया और सीधे प्रेमिका को पीटने पर उतर आए।हालाँकि, मौके पर मौजूद होमगार्ड जवानों ने किसी तरह प्रेमिका को परिजनों के गुस्से से बचाया और उसे सुरक्षा कारणों से एमजीएम पुलिस के हवाले कर दिया।
मानसिक प्रताड़ना का आरोप
परिजनों ने आत्महत्या के पीछे प्रेमिका पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि महिला अभिषेक को मानसिक रूप से प्रताड़ित करती थी, जिसके कारण युवक ने यह आत्मघाती कदम उठाया। परिजनों ने पुलिस से प्रेमिका के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की माँग की है।फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और प्रेमिका को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि जाँच के बाद ही आत्महत्या के असली कारणों का पता चल पाएगा।