सरायकेला पुलिस का बड़ा खुलासा: 207 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ अंतरराज्यीय गिरोह के 3 पेडलर गिरफ्तार, बंगाल-छत्तीसगढ़ से जुड़े तार

Spread the love

सरायकेला। सरायकेला-खरसावां पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ चलाए जा रहे अपने अभियान में एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने ब्राउन शुगर के एक अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 207.91 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार पेडलरों के तार पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ से जुड़े हुए हैं।सोमवार को सरायकेला एसपी कार्यालय में मामले का उद्भेदन करते हुए पुलिस अधीक्षक (एसपी) मुकेश कुमार लूणायत ने बताया कि अपराध नियंत्रण, अवैध हथियार, मादक पदार्थ की खरीद-बिक्री एवं संपत्ति मूलक अपराधों की रोकथाम को लेकर यह अभियान चलाया जा रहा था।

मुस्लिम बस्ती में पांव पसार रहा था नेटवर्क

एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती में एक बार फिर से ब्राउन शुगर का कारोबार पांव पसार रहा है। इस इनपुट को गंभीरता से लेते हुए, एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ समीर कुमार सवैया के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया।गठित दल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री में संलिप्त तीनों अपराधकर्मियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया।

ऐसे होता था सप्लाई चेन का संचालन

गिरफ्तार आरोपियों में आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती का रहनेवाला शाहबाज खान, छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिला का रहनेवाला मो. समीर, और पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद का रहनेवाला रफ़ीकुल इस्लाम शामिल हैं।एसपी लूणायत ने खुलासा किया कि बंगाल और छत्तीसगढ़ के ये पेडलर आदित्यपुर के पेडलर शाहबाज खान को ब्राउन शुगर की सप्लाई करते थे। पुलिस काफी दिनों से इस सप्लाई चेन को तोड़ने के लिए इन पर इंटेलिजेंस लगा रखी थी, जिसके परिणामस्वरूप रविवार को यह बड़ी कामयाबी मिली।पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से ब्राउन शुगर के अलावा एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है, जिसका उपयोग वे नेटवर्क स्थापित करने और संपर्क साधने में कर रहे थे। पुलिस ने इनके मंसूबों को स्थापित होने से पहले ही विफल कर दिया।

मुख्य आरोपी है आदतन अपराधी

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार शाहबाज खान एक आदतन अपराधी है, जिस पर आदित्यपुर थाना में तीन संगीन मामले पहले से ही दर्ज हैं, जिनमें एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले भी शामिल हैं।यह कार्रवाई सरायकेला-खरसावां जिले में नशे के कारोबार की कमर तोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

छापेमारी दल में शामिल सदस्य:

इस सफल कार्रवाई में एसडीपीओ समीर कुमार सवैया के अलावा थाना प्रभारी विनोद तिर्की, सब इंस्पेक्टर विनोद टुडू, सुरेश राम, रामरेखा पासवान, कौशल कुमार, सुषमा कुजूर, और शमा सुसारी लकड़ा आदि शामिल थे।

More From Author

लद्दाख की जायज मांगों के समर्थन में जमशेदपुर में जोरदार प्रदर्शन: सोनम वांगचुक की अवैध हिरासत की निंदा

जमशेदपुर: लिव-इन पार्टनर के घर युवक ने लगाई फांसी, एमजीएम अस्पताल में परिजनों का हंगामा; प्रेमिका पुलिस हिरासत में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Comments

No comments to show.