
चाकुलिया। सोमवार की सुबह चाकुलिया रेलवे स्टेशन के समीप अप लाइन पर रेलवे ट्रैक से एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर रेलवे पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया और आगे की कार्रवाई शुरू की।
ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत
घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी (राजकीय रेल पुलिस) के अधिकारी और जवान घटनास्थल पर पहुँचे। जीआरपी के पदाधिकारियों ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि व्यक्ति की मौत किसी ट्रेन की चपेट में आने से हुई है। शव बुरी तरह से क्षत-विक्षत हो गया था।
पहचान का प्रयास जारी
जीआरपी ने बताया कि मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस अब शव की शिनाख्त के लिए आसपास के इलाकों और थानों में गुमशुदगी के मामलों की जाँच कर रही है। मृतक की उम्र और पहचान सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक प्रयास किए जा रहे हैं।जीआरपी ने शव का पंचनामा तैयार करने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, ताकि मौत के सही कारणों की पुष्टि हो सके। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मृतक की पहचान के बाद ही पुलिस आगे की वैधानिक कार्रवाई करेगी।