
जमशेदपुर। मानगो के डिमना रोड स्थित संजय पथ पर दो दिन पूर्व फिल्मी अंदाज में फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले मुख्य आरोपी टेका चौधरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त पिस्तौल भी बरामद की है। इस गिरफ्तारी की जानकारी मंगलवार को वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) पीयूष पांडेय ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दी।
दहशत फैलाने के उद्देश्य से की थी फायरिंग
एसएसपी पीयूष पांडेय ने बताया कि गिरफ्तार टेका चौधरी आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है और उसके विरुद्ध पूर्व में भी कई मामले दर्ज हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि आरोपी क्षेत्र में दहशत फैलाने और अपना दबदबा कायम करने के उद्देश्य से आपराधिक गतिविधियाँ संचालित करता रहा है।दो दिन पहले, टेका चौधरी और उसके साथी ने तड़ीपार गुड्डू पांडे के घर के बाहर आकर ताबड़तोड़ गोलीबारी की थी। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया था। पुलिस ने इस गंभीर मामले को संज्ञान में लेते हुए त्वरित कार्रवाई की और आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई।
पिस्तौल जब्त, न्यायिक हिरासत में भेजा गया
एसएसपी ने बताया कि पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी टेका चौधरी ने फायरिंग की घटना को स्वीकार कर लिया है। उसके पास से बरामद पिस्तौल को पुलिस ने जब्त कर लिया है और इसे फोरेंसिक जाँच के लिए भेजा जा रहा है, जिससे यह पता चल सके कि इसका उपयोग किसी अन्य वारदात में तो नहीं हुआ है।पुलिस अब टेका चौधरी के आपराधिक इतिहास की गहनता से जाँच कर रही है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि उसने यह फायरिंग किन कारणों से या किसके इशारे पर की थी।एसएसपी ने भरोसा दिलाया कि पुलिस का लक्ष्य इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखना और आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाना है, जिसके लिए लगातार अभियान जारी रहेगा। आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।