
जमशेदपुर। कदमा पुलिस ने मंगलवार को भानु माझी गैंग के एक सक्रिय सदस्य मनीष सिंह को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक पिस्तौल और तीन जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं। यह कार्रवाई शहर में संगठित अपराध पर लगाम लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
रंगदारी मांगने के लिए घूम रहा था हथियार लेकर
मंगलवार को एक प्रेस वार्ता के दौरान वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) पीयूष पांडेय ने इस गिरफ्तारी की जानकारी दी। एसएसपी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मनीष सिंह कदमा थाना क्षेत्र में हथियार लेकर घूम रहा है। जानकारी के अनुसार, वह इस हथियार का इस्तेमाल इलाके के लोगों से रंगदारी मांगने और उन्हें डराने-धमकाने के लिए करता था।सूचना मिलते ही कदमा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घेराबंदी कर मनीष सिंह को धर दबोचा।
पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा
गिरफ्तारी के बाद पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में मनीष सिंह ने एक बड़ा खुलासा किया है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसे यह अवैध हथियार सीधे भानु माझी ने दिया था। भानु माझी जमशेदपुर का एक कुख्यात अपराधी है, जिसकी तलाश पुलिस को लंबे समय से है।इस खुलासे के बाद पुलिस अब भानु माझी और उसके अन्य सहयोगियों की तलाश तेज कर रही है, ताकि क्षेत्र से संगठित अपराध के नेटवर्क को पूरी तरह से ध्वस्त किया जा सके।गिरफ्तार मनीष सिंह के खिलाफ कदमा थाना में आर्म्स एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने इस कार्रवाई को नक्सल और आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने की दिशा में महत्वपूर्ण सफलता बताया है।