
जमशेदपुर। टाटा ब्लू स्कोप स्टील लिमिटेड के ठेका प्रतिष्ठान मेसर्स सिग्नोड इंडिया लिमिटेड (Siganod India Limited) में कार्यरत ठेका मजदूरों के राष्ट्रीय अवकाश (National Holidays) पर काम के बदले कम भुगतान को लेकर मंगलवार (07 अक्टूबर 2025) को श्रम अधीक्षक, जमशेदपुर, के कार्यालय में एक त्रिपक्षीय वार्ता आयोजित की गई।मजदूर यूनियन ने आरोप लगाया है कि राष्ट्रीय पर्व जैसे 01 मई, 15 अगस्त, और 02 अक्टूबर को काम कराने के बावजूद मजदूरों को ओवरटाइम (OT) का सिंगल दर से भुगतान किया जा रहा है, जो स्पष्ट रूप से आर्थिक शोषण है।
श्रम अधीक्षक ने प्रबंधन से मांगा स्पष्टीकरण
त्रिपक्षीय वार्ता के दौरान श्रम अधीक्षक ने इस गंभीर मामले पर संज्ञान लिया। उन्होंने बाबा लोकनाथ प्रतिष्ठान की ओर से वार्ता में उपस्थित स्वप्न मुखर्जी (राजा) को स्पष्ट निर्देश दिया।श्रम अधीक्षक ने कहा कि अगली वार्ता में मेसर्स टाटा ब्लू स्कोप प्रबंधन को अपनी ओर से प्रतिनिधि भेजना होगा और इस पर अपनी राय देनी होगी। प्रबंधन को यह स्पष्ट करना होगा कि क्या वजह है जिससे मजदूरों को उनके नियमानुसार मिलने वाली राशि की कटौती की गई है।प्रबंधन को निर्देश दिया गया है कि वे दिनांक 30 अक्टूबर 2025 को अगली वार्ता में अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर अपना पक्ष रखें, ताकि मजदूरों के साथ न्याय सुनिश्चित किया जा सके।
वार्ता में रहे ये प्रतिनिधि
यह त्रिपक्षीय वार्ता जमशेदपुर मजदूर यूनियन की शिकायत पर आयोजित की गई थी। वार्ता में यूनियन की ओर से धनंजय शुक्ला और यूनियन के महासचिव अंबुज कुमार ठाकुर उपस्थित थे, जबकि प्रबंधन की ओर से स्वप्न मुखर्जी मौजूद रहे।यूनियन का दावा है कि कानून के तहत राष्ट्रीय अवकाश पर काम के लिए मजदूरों को अतिरिक्त दर पर भुगतान मिलना चाहिए, जिसकी अनदेखी की जा रही है। मजदूरों को उम्मीद है कि श्रम अधीक्षक के हस्तक्षेप के बाद उन्हें उनका बकाया और न्याय मिलेगा।