
जमशेदपुर। विगत दुर्गा पूजा के दौरान शहर में लगाए गए ‘आई लव मोहम्मद’ पोस्टर को लेकर हुए विवाद के बाद, विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के सक्रिय नेता अरुण सिंह को जान से मारने की धमकी मिलने का मामला सामने आया है। इस गंभीर मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग को लेकर मंगलवार को विहिप कार्यकर्ताओं ने जिले के सांसद की अगुवाई में उपायुक्त कार्यालय में मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा।
माहौल खराब करने की थी साजिश: विहिप
प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त को बताया कि दुर्गा पूजा के दौरान शहर का माहौल खराब करने के उद्देश्य से जानबूझकर उक्त पोस्टर को लगाया गया था। विहिप नेता अरुण सिंह ने इस पर आपत्ति जताई थी और जिला प्रशासन के सहयोग से इस पोस्टर को तत्काल उतरवाया गया था।विहिप कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि इसी कार्रवाई के बाद अरुण सिंह को कुछ अज्ञात लोगों द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई। उन्होंने बताया कि धमकी मिलने के बावजूद, पूजा के दौरान शहर के खुशी के माहौल को देखते हुए विहिप के कार्यकर्ता शांत रहे और किसी भी प्रकार के तनाव से बचने का प्रयास किया।
दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग
अब पूजा समाप्त होने के बाद, विहिप ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त से मांग की है कि जान से मारने की धमकी देने वाले दोषी को प्रशासन जल्द से जल्द गिरफ्तार करे और उस पर न्यायिक कार्रवाई सुनिश्चित करे।
सांसद की अगुवाई में हुई इस मुलाकात में उपायुक्त के समक्ष यह मांग प्रमुखता से रखी गई है। विहिप कार्यकर्ताओं ने स्पष्ट किया कि इस प्रकार की धमकियाँ समाज में भय का माहौल पैदा करती हैं और सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने का प्रयास है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।जिला प्रशासन ने विहिप प्रतिनिधिमंडल की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए मामले की जाँच और दोषियों की पहचान के लिए त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।