
जमशेदपुर:टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन परिसर में गुरुवार को कंपनी से सेवानिवृत्त हुए कर्मियों के सम्मान में एक भावपूर्ण विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर यूनियन की तरफ से सेवानिवृत्त कर्मचारियों की सेवाओं के प्रति आभार व्यक्त किया गया और उनके नए जीवन के लिए शुभकामनाएं दी गईं।
स्मृति चिन्ह और अंग वस्त्र देकर किया गया सम्मानित
समारोह में यूनियन के महामंत्री आरके सिंह ने सभी सेवानिवृत्त कर्मियों को स्मृति चिन्ह और अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। अपने संबोधन में महामंत्री आरके सिंह ने सभी सेवानिवृत्त कर्मियों को अच्छे स्वास्थ्य और सुखमय जीवन यापन की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों ने अपने सेवाकाल में कंपनी और यूनियन के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया है।इस अवसर पर यूनियन पदाधिकारी, कमेटी मेंबर और आरके सिंह फैंस क्लब के सदस्य उपस्थित थे, जिन्होंने सेवानिवृत्त साथियों को विदाई दी।
ये सेवानिवृत्त कर्मी हुए सम्मानित
समारोह में निम्नलिखित सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सम्मानित किया गया जिसमेंअंजन चक्रवर्ती, टीएमएल ड्राइव लाइन अखिलेश कुमार झा, टीएमएल ड्राइव लाइन।मलय अधिकारी, टीएमएल ड्राइव लाइन ।एस एस हुसैन ,टीएमएल ड्राइव लाइन।बिपीन बिहारी लाल, कैब एंड कॉल फैक्ट्री । गुरदीप सिंह ,प्रोग्राम मैनेजमेंट ।मोहम्मद खलीलुल्लाह बैग, फाउंड्री ।कार्यक्रम का संचालन अशोक उपाध्याय ने किया, जिन्होंने पूरी कार्यवाही को गरिमापूर्ण ढंग से आगे बढ़ाया। वहीं, अंत में अनिल शर्मा ने सभी उपस्थित अतिथियों और सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापन किया।