राजनगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: फरार अभियुक्त सुशील मार्डी के घर चिपकाया गया इश्तिहार, 18 अक्टूबर तक हाजिर होने की मोहलत

Spread the love

सरायकेला:सरायकेला-खरसावां जिले में फरार अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस लगातार सक्रिय है। इसी क्रम में शनिवार को राजनगर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कांड संख्या 74/2025 के फरार अभियुक्त सुशील मार्डी के घर पर विधिवत रूप से इश्तिहार चिपकाया।

ढोल और माइकिंग से गांव में हुई मुनादी

थाना प्रभारी चंचल कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम बरसासाई गांव पहुंची। पुलिस ने इस दौरान ढोल और माइकिंग का सहारा लेते हुए पूरे गांव में घोषणा की कि अभियुक्त सुशील मार्डी को 18 अक्टूबर 2025 तक न्यायालय में उपस्थित होना अनिवार्य है। इस मुनादी का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि अभियुक्त और उसके परिवार को न्यायालय के आदेश की स्पष्ट जानकारी मिल जाए।

निर्धारित समय पर हाजिर न होने पर होगी सख्त कार्रवाई

थाना प्रभारी चंचल कुमार ने जानकारी देते हुए स्पष्ट किया कि यदि अभियुक्त सुशील मार्डी निर्धारित समय सीमा यानी 18 अक्टूबर 2025 के भीतर अदालत में हाजिर नहीं होता है, तो उसके विरुद्ध कानून के तहत आगे की सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई में कुर्की-जब्ती जैसे कदम भी शामिल हो सकते हैं।थाना प्रभारी ने यह भी बताया कि फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर थाना क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया जा रहा है ताकि किसी भी सूरत में अपराधियों को पकड़ा जा सके और क्षेत्र में कानून व्यवस्था कायम रखी जा सके।

पुलिस ने मांगा जन सहयोग

पुलिस टीम ने गांव के लोगों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि अभियुक्त सुशील मार्डी से संबंधित कोई भी सूचना मिलने पर वे तत्काल राजनगर थाना को अवगत कराएं। इस कार्रवाई के दौरान राजनगर थाना के कई पुलिस अधिकारी और जवान मौके पर मौजूद थे। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र के अन्य फरार अपराधियों में भी दहशत का माहौल है।

More From Author

झारखंड के सारंडा जंगल में आईईडी ब्लास्ट: सीआरपीएफ हेड कांस्टेबल महेंद्र लस्कर शहीद, दो जवान घायल

जमशेदपुर: सांसद विद्युत वरण महतो ने किया टाटानगर स्टेशन पुनर्विकास कार्य का भूमिपूजन, ₹326 करोड़ से बनेगा ‘एयरपोर्ट जैसा स्टेशन’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Comments

No comments to show.