
सरायकेला:सरायकेला-खरसावां जिला पुलिस ने अपराध पर नकेल कसते हुए कपाली ओपी क्षेत्र में एक बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने कुख्यात अपराधी मो. इरशाद को अवैध लोडेड पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। इस सफलता की जानकारी शनिवार को पुलिस अधीक्षक (एसपी) मुकेश कुमार लुणायत ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर दी।
किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था अपराधी
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कपाली ओपी को गुप्त सूचना मिली थी कि मो. इरशाद नामक अपराधी अवैध हथियार के साथ केन्दडीह स्थित अलमनार स्कूल के सामने वाली गली में नशापान कर रहा है और किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में है।सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चांडिल के निर्देश पर कपाली ओपी प्रभारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए केन्दडीह, अलमनार स्कूल के सामने वाली गली, डांगोडीह और कपाली क्षेत्र में छापेमारी शुरू की।
लोडेड पिस्टल के साथ हुआ गिरफ्तार
छापेमारी के दौरान पुलिस ने मो. इरशाद को धर दबोचा। उसके पास से सिल्वर कलर की एक लोडेड पिस्टल बरामद हुई, जिस पर MADE IN USA NO.11, 7.65 MM अंकित है। इसके साथ ही तीन जिंदा गोलियां भी जब्त की गईं।पुलिस ने बरामद हथियार को जब्त करते हुए आरोपी मो. इरशाद के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।
अपराधी का लंबा इतिहास
एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने खुलासा किया कि मो. इरशाद का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है और वह पहले से ही कई गंभीर मामलों में नामजद है। उसके खिलाफ चांडिल, आदित्यपुर और आजादनगर थाना क्षेत्रों में कुल चार आपराधिक कांड दर्ज हैं, जिनमें हत्या, रंगदारी और अवैध हथियार रखने के मामले शामिल हैं।एसपी ने बताया कि आरोपी को पकड़ने में कपाली ओपी की टीम, टाइगर मोबाइल और तकनीकी शाखा के कर्मियों की अहम भूमिका रही। उन्होंने कहा कि जिले में अवैध हथियार रखने और अपराधी गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और किसी भी कीमत पर कानून व्यवस्था से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
