
जमशेदपुर:बागबेड़ा जिला परिषद की सदस्य डॉ. कविता परमार ने शनिवार को वॉयरलेस मैदान में नवनिर्मित अटल पार्क के सौंदर्यीकरण और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सांसद और रेल महाप्रबंधक को एक मांग पत्र सौंपा। उन्होंने पार्क में तुरंत दो हाई मास्ट लाइट लगाने के साथ-साथ अन्य बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की।
अंधेरे के कारण असामाजिक तत्वों का जमावड़ा
डॉ. कविता परमार ने सांसद श्री विद्युत वरण महतो और दक्षिण पूर्व रेल महाप्रबंधक (जीएम) को अटल पार्क के निर्माण के लिए धन्यवाद दिया, लेकिन साथ ही सुरक्षा संबंधी गंभीर चिंताएं भी जाहिर कीं।उन्होंने कहा कि पार्क बनने के बाद सैकड़ों महिलाएं नियमित रूप से यहां मॉर्निंग वॉक और इवनिंग वॉक के लिए आती हैं। लेकिन शाम ढलते ही अंधेरा छा जाने के कारण पार्क में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगने लगा है, जिससे महिलाओं की सुरक्षा को खतरा हो रहा है।उन्होंने रेल महाप्रबंधक और सांसद से आग्रह किया कि महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अतिशीघ्र दो हाई मास्ट लाइट की व्यवस्था कराई जाए। लाइट के साथ-साथ पार्क में बैठने की कुर्सियों लगाने और नियमित साफ-सफाई की व्यवस्था कराने की मांग भी की गई।
रेल महाप्रबंधक ने दिया आश्वासन
सांसद श्री विद्युत वरण महतो की उपस्थिति में, रेल महाप्रबंधक ने डॉ. कविता परमार द्वारा रखी गई मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने का भरोसा दिलाया। यह पार्क चूंकि रेलवे भूमि पर स्थित है, इसलिए रेल प्रशासन ने इस मामले में सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया है।इस अवसर पर चक्रधरपुर मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम)के साथ-साथ सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार भी उपस्थित थे। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही पार्क में लाइटिंग और अन्य सुविधाओं की व्यवस्था कर दी जाएगी, जिससे स्थानीय निवासियों, विशेषकर महिलाओं को राहत मिलेगी।
