
गुवा । किरीबुरू से बंकर की ओर जाने वाले व्यस्त मार्ग पर शनिवार को एक बड़ा सड़क हादसा टल गया। क्रशिंग प्लांट के समीप एक बोलेरो वाहन अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गहरे गड्ढे में जा गिरी।स्थानीय लोगों और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दुर्घटना के वक्त वाहन की गति (रफ्तार) धीमी थी, जिसकी वजह से उसमें सवार सभी लोगों की जान बच गई और कोई गंभीर हताहत नहीं हुआ।
अचानक आए मोड़ को संभाल नहीं पाया चालक
स्थानीय लोगों ने बताया कि बोलेरो का चालक अचानक सामने आए मोड़ को ठीक से संभाल नहीं पाया। वाहन चालक के नियंत्रण खोने के बाद फिसलकर सीधे सड़क किनारे बने गड्ढे में घुस गया।गड्ढे में गिरने के बाद वाहन को काफी नुकसान पहुंचा है, लेकिन यह गनीमत रही कि वाहन में सवार सभी लोग सुरक्षित बच गए और उन्हें किसी तरह की गंभीर चोट नहीं आई। दुर्घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई।हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से गाड़ी को गड्ढे से बाहर निकालने का प्रयास शुरू किया गया।
