घाटशिला उपचुनाव में ‘जीरो एरर’ पर फोकस: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने दिए निर्देश, हर बूथ होगा मॉडल, 85+ और दिव्यांगों के लिए ‘होम वोटिंग’

Spread the love

घाटशिला। 45–घाटशिला (अ.ज.जा.) विधानसभा उप चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईसी) श्री के. रवि कुमार ने रविवार को घाटशिला अनुमंडल सभागार में वरीय पदाधिकारियों के साथ एक विस्तृत समीक्षा बैठक की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि निर्वाचन कार्य में ‘जीरो एरर’ (Zero Error) के साथ कार्य करना है और आयोग के विस्तृत दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।

हर बूथ होगा ‘मॉडल बूथ’

श्री के. रवि कुमार ने कहा कि घाटशिला में प्रत्येक बूथ मॉडल बूथ के रूप में कार्य करेगा। उन्होंने सुनिश्चित करने को कहा कि मतदाताओं को मतदान केंद्रों पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए गाइडलाइंस के अनुसार सभी एश्योर्ड मिनिमम फैसिलिटी (AMF) उपलब्ध हों।उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य हेतु प्रत्येक बिंदु पर आयोग द्वारा विस्तृत नियमावली, मॉड्यूल और एसओपी (मानक संचालन प्रक्रिया) बनाए गए हैं, जिनका पदाधिकारी सख्ती से पालन करें।

दिव्यांगों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष व्यवस्था

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने दिव्यांग और वरिष्ठ मतदाताओं (85 वर्ष से अधिक उम्र) के लिए विशेष निर्देश दिए:

होम वोटिंग: 40% से अधिक दिव्यांग मतदाता या वैसे इच्छुक मतदाता जिनकी उम्र 85 वर्ष से अधिक है, उनके द्वारा ECInet पर सक्षम ऐप के माध्यम से अथवा बीएलओ के माध्यम से उनकी इच्छा जानकर घर से मतदान की व्यवस्था की जाए।

सुगम आवागमन: वैसे दिव्यांग और वरिष्ठ मतदाता जो मतदान केंद्र जाना चाहते हैं, उनके लिए वाहन, व्हीलचेयर, रैंप, वॉलेंटियर एवं सहायक की व्यवस्था अवश्य की जाए।

सोशल मीडिया पर निगरानी और नई ईवीएम सुविधा

प्रशिक्षण: उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्वाचन कार्य को त्रुटि रहित बनाने हेतु दिशा–निर्देशों के अनुरूप ही पदाधिकारियों को ट्रेनिंग देना सुनिश्चित करें।

सोशल मीडिया: सोशल मीडिया पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों पर विशेष ध्यान रखा जाए। इस हेतु प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उन्हें ‘क्या करें क्या न करें’ की बिंदुवार जानकारी उपलब्ध कराई जाए।

ईवीएम में बदलाव: मतदाताओं की सुविधा हेतु ईवीएम पर लगने वाले मत पत्र में बदलाव किए गए हैं। अब ईवीएम पर उम्मीदवारों के रंगीन फोटो के साथ–साथ उनके नाम और क्रम संख्या बड़े अक्षरों में अंकित होंगे।

मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर जोर

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि स्वीप कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मतदाताओं को शिक्षित एवं प्रेरित करते हुए मतदान प्रतिशत को बढ़ाना है। उन्होंने पूर्व के चुनाव में कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केंद्रों को चिन्हित करते हुए वहाँ विशेष स्वीप कार्यक्रम चलाने और मतदाताओं को जागरूक करने का निर्देश दिया।

लॉ एंड ऑर्डर पर सख्त निर्देश

श्री के. रवि कुमार ने लॉ एंड ऑर्डर की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी चेकपोस्टों की निगरानी सख्ती से की जाए। घाटशिला विधानसभा के सीमावर्ती क्षेत्रों पर विशेष ध्यान रखते हुए अवैध मादक पदार्थों का आवागमन, संदिग्ध पैसे की लेनदेन और क्रिमिनल एक्टिविटी पर कड़ाई से कार्रवाई की जाए।बैठक में आईजी ऑपरेशन झारखंड श्री माइकल राज, जिला निर्वाचन पदाधिकारी–सह–उपायुक्त श्री कर्ण सत्यार्थी, डीआईजी श्री धनंजय कुमार, एसएसपी पीयूष पांडेय, ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग सहित निर्वाचन और जिला प्रशासन के कई वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित थे।

More From Author

सरायकेला-खरसावां पुलिस का विशेष अभियान: 11 वांछित अपराधी और वारंटी गिरफ्तार, कई मामलों में की गई सघन छापेमारी

कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद आदित्य साहू का जमशेदपुर में भव्य स्वागत, बोले- ‘कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Comments

No comments to show.