
आदित्यपुर।आदित्यपुर थाना क्षेत्र के चूना भट्ठा इलाके के पास सोमवार को स्थानीय लोगों ने एक महिला से मोबाइल छीनकर भाग रहे युवक को रंगे हाथों पकड़ लिया। गुस्साई भीड़ ने उसकी जमकर पिटाई की और उसे बिजली के खंभे से बांध दिया, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को हिरासत में ले लिया।
क्या है पूरा मामला
घटना उस वक्त हुई जब एक महिला जमशेदपुर से एक टेंपो में सवार होकर आदित्यपुर रोड नंबर 21 स्थित अपने घर लौट रही थी। जैसे ही टेंपो महिला के घर के पास रुकी, एक युवक ने घात लगाकर उस पर हमला कर दिया। युवक ने तेजी से महिला के हाथ से मोबाइल छीन लिया और मौके से भागने लगा।मोबाइल छीने जाने के बाद महिला ने तुरंत शोर मचाना शुरू कर दिया। महिला का शोर सुनकर पास ही मौजूद एक डिलीवरी बॉय और स्थानीय लोग तुरंत हरकत में आए। लोगों ने बिना समय गंवाए स्नेचर का पीछा करना शुरू कर दिया।
लोगों ने पकड़ा और किया पुलिस के हवाले
लंबे पीछा के बाद स्थानीय लोगों और डिलीवरी बॉय की मदद से भाग रहे युवक को आखिरकार पकड़ लिया गया। मोबाइल छीनने की घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने युवक की जमकर पिटाई कर दी। सजा के तौर पर, भीड़ ने युवक को वहीं पास के एक बिजली के खंभे से बांध दिया।घटना की सूचना मिलने पर आदित्यपुर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने भीड़ के चंगुल से युवक को निकाला और उसे हिरासत में ले लिया।आदित्यपुर थाना पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस छीने गए मोबाइल को जब्त कर लिया है और पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है।
