
जमशेदपुर: मानगो थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए हाल ही में मानगो क्षेत्र में हुए अबू सनान उर्फ बॉबी पर फायरिंग के मामले को सुलझा लिया है। पुलिस ने फायरिंग की घटना को अंजाम देने वाले दो शातिर अपराधियों—वसीम अंसारी और उसके सहयोगी नायाब हुसैन—को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी मानगो पुलिस के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है।
अवैध हथियार और कारतूस बरामद
गिरफ्तार किए गए दोनों अपराधियों के पास से पुलिस ने दो अवैध देशी कट्टा (अवैध पिस्तौल) और कई जिंदा कारतूस (गोली) बरामद किए हैं। अवैध हथियारों की बरामदगी से यह स्पष्ट होता है कि दोनों आरोपी आपराधिक गतिविधियों में सक्रिय थे।
फायरिंग की वजह: बकरी चोरी के पैसों का विवाद
पुलिस जांच में फायरिंग की इस सनसनीखेज घटना के पीछे का कारण चौंकाने वाला निकला है। मानगो पुलिस ने खुलासा किया है कि अबू सनान उर्फ बॉबी पर फायरिंग की यह घटना किसी बड़ी रंजिश का नतीजा नहीं, बल्कि बकरी चोरी से जुड़े पैसों के बंटवारे को लेकर हुए विवाद के कारण हुई थी।पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी वसीम अंसारी और नायाब हुसैन बकरियों की चोरी करते थे और उन्हें बेचकर मुनाफा कमाते थे। चोरी की बकरियों को बेचने के बाद जब पैसों के बंटवारे को लेकर वसीम और बॉबी के बीच मतभेद हुआ, तो वसीम ने अपने साथी नायाब हुसैन के साथ मिलकर अबू सनान उर्फ बॉबी पर जानलेवा हमला कर दिया और उस पर फायरिंग कर दी। इस हमले में बॉबी घायल हो गया था।
पुलिस ने तत्काल दर्ज किया था मामला
फायरिंग की घटना के बाद मानगो क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। घटना की गंभीरता को देखते हुए मानगो थाना पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज किया था और दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया था। पुलिस की त्वरित कार्रवाई और सघन छापेमारी के कारण दोनों आरोपी पकड़े जा सके।पुलिस अब दोनों अपराधियों से अन्य आपराधिक गतिविधियों और उनके नेटवर्क के बारे में पूछताछ कर रही है।
