
जमशेदपुर:प्रेम प्रसंग में निराशा के कारण एक युवक द्वारा आत्महत्या किए जाने की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बागबेड़ा थाना मोड़ के समीप रहने वाले 23 वर्षीय युवक चींटू कुमार ने सोमवार रात को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक पेशे से पेट्रोल पंप कर्मचारी था। इस घटना से पूरे बागबेड़ा इलाके में सनसनी फैल गई है।
कमरे का दरवाजा तोड़कर निकाला गया
घटना के समय चींटू ने अपने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया था और कमरे के अंदर तेज आवाज में गाना बज रहा था।जब काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला और परिजनों द्वारा आवाज देने पर कोई जवाब नहीं मिला, तो उन्हें संदेह हुआ। परिजनों ने आनन-फानन में जब दरवाजा तोड़ा, तो देखा कि चींटू फंदे से झूल रहा था।परिजन तुरंत उसे नीचे उतारकर पहले राजस्थान सेवा सदन अस्पताल ले गए। वहां से डॉक्टरों ने उसे एमजीएम अस्पताल रेफर किया, लेकिन परिजन टीएमएच (टाटा मेन अस्पताल) लेकर पहुंचे। दुर्भाग्यवश, डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
शादी से इंकार के बाद उठाया खौफनाक कदम
मंगलवार को पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और विधिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद परिजनों को सौंप दिया।मृतक के भाई पींटू कुमार ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि चींटू अपनी प्रेमिका के इंकार के बाद गहरे सदमे में था। उन्होंने बताया कि चींटू चार दिन पहले लड़की को अपने घर लाया था, जिससे वह पिछले ढाई साल से प्रेम करता था और शादी करना चाहता था। परिवार के सभी लोग इस रिश्ते के लिए तैयार थे। लड़की बागबेड़ा के गांधी नगर की रहने वाली थी।शुरुआत में लड़की की मां भी इस रिश्ते के लिए तैयार थीं, लेकिन कुछ दिन पहले पड़ोसियों के भड़काने में आकर उन्होंने अपनी राय बदल ली और बेटी की शादी कहीं और तय करने की बात कह दी। इसके बाद जब लड़की के घर लड़के वाले देखने आए, तो लड़की ने भी चींटू से बात करना बंद कर दिया और उसका नंबर ब्लॉक कर दिया।भाई पींटू ने बताया कि चींटू बहुत खुशमिजाज था, लेकिन इसी बात से परेशान होकर वह पिछले कुछ दिनों से गुमसुम रहने लगा था और उसने इसी मानसिक तनाव में आकर यह खौफनाक कदम उठा लिया।
पुलिस ने दर्ज किया यूडी केस
घटना की जानकारी मिलते ही बागबेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा कि प्रेम संबंधों में विवाद के चलते आत्महत्या की आशंका है, हालांकि पुलिस ने फिलहाल यूडी केस दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है कि कहीं घटना के पीछे कोई और कारण तो नहीं है।घटना के बाद मोहल्ले में शोक और सन्नाटा छा गया है। आस-पड़ोस के लोग मृतक के घर पहुंचकर परिवार को ढांढस बंधा रहे हैं।
