मोहरदा जलमीनार छठ घाट की सफाई और मरम्मत की मांग, स्थानीय निवासियों ने डीसी और विधायकों को सौंपा ज्ञापन

Spread the love

जमशेदपुर:लोक आस्था के महापर्व छठ की तैयारियां शुरू होने से पहले ही मोहरदा जलमीनार छठ घाट की सफाई और मरम्मत की मांग जोर पकड़ने लगी है। बारीडीह स्थित विजया गार्डन, सृष्टि गार्डन, वास्तु विहार, और संताल बस्ती के निवासियों ने एकजुट होकर प्रशासन से छठ घाट को छठ महापर्व के लिए तैयार करने का अनुरोध किया है।

डीसी, विधायक और अक्षेस को दिया गया अनुरोध पत्र

स्थानीय निवासियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को इस आशय का अनुरोध पत्र जिला के उपायुक्त (डीसी), स्थानीय भाजपा विधायक पूर्णिमा साहू, और जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी को सौंपा।अनुरोध पत्र में कहा गया है कि मोहरदा जलमीनार के पास स्वर्णरेखा नदी के किनारे का यह क्षेत्र तकरीबन 800 मीटर लंबा है, जहां श्रद्धालु नियमित रूप से पूजा-पाठ करते हैं और प्रतिमाओं का विसर्जन भी किया जाता है। चूंकि छठ पर्व में शुचिता (पवित्रता) पर विशेष जोर दिया जाता है, इसलिए घाट की तत्काल साफ-सफाई और मरम्मत आवश्यक है।

झामुमो विधायक मंगल कालिंदी ने दिया आश्वासन

निवासियों के प्रतिनिधिमंडल ने जुगसलाई के झामुमो विधायक मंगल कालिंदी से भी उनके कार्यालय में मुलाकात की। विधायक कालिंदी ने उन्हें आश्वस्त करते हुए कहा कि वे छठ घाट की साफ-सफाई तथा मार्ग की मरम्मत करने का निर्देश स्थानीय प्रशासन को देंगे। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि छठी माई के व्रती एवं भक्तों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।अनुरोध पत्र देने वालों में केके गिरि, अधिवक्ता श्रीकांत सिंह, अधिवक्ता जे गोस्वामी, राजेन मुदलियार, एनके सिंह, पवन कुमार झा, सुधीर सिंह, अजय कुमार आदि प्रमुख रूप से शामिल थे। स्थानीय लोगों को उम्मीद है कि प्रशासन जल्द ही इस दिशा में कार्रवाई करेगा।

More From Author

जमशेदपुर:प्रेमिका के शादी से इंकार के बाद पेट्रोल पंप कर्मचारी ने लगाई फांसी

जमशेदपुर में प्रशासन बन गया है मज़ाक, इसलिए अपराधी हैं बेलगाम”: चिंटू सिंह ने डीसी लाउंज तोड़फोड़ पर उठाए सवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Comments

No comments to show.