
राजनगर: सरायकेला जिले के राजनगर थाना क्षेत्र में चोरों और अपराधियों ने एक बार फिर पुलिस को खुली चुनौती दी है। पिछले एक सप्ताह के भीतर तीन बड़ी चोरी और छिनताई की वारदातों को अंजाम दिया गया है, जिसमें सबसे ताज़ा मामला सिजुलता गांव का है।
सिजुलता में डिजिटल दुकान को बनाया निशाना
सिजुलता में चोरों ने अनूप महाकुड़ की डिजिटल दुकान को निशाना बनाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, तीन सशस्त्र चोर दुकान में घुस आए और बंदूक की नोक पर दहशत फैलाते हुए दुकान से 60 हजार रुपये नकद छीन लिए। लूट को अंजाम देने के बाद तीनों अपराधी अपाची मोटरसाइकिल पर सवार होकर भागने लगे।
विरोध करने पर की ताबड़तोड़ फायरिंग
चोरों के भागने के दौरान, एक स्थानीय युवक ने उन्हें रोकने का साहस किया। युवक को अपनी तरफ आता देख, चोरों ने ताबड़तोड़ तीन राउंड फायरिंग कर दी। अचानक हुई इस गोलीबारी को देखकर युवक अपनी जान बचाने के लिए भागा।फायरिंग के बाद, तीनों चोर बिना किसी बाधा के अपनी मोटरसाइकिल से राजनगर की ओर फरार हो गए।
पुलिस पर उठे सवाल
स्थानीय लोगों ने तत्काल इस घटना की सूचना राजनगर पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल पर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने घटनास्थल से एक गोली भी बरामद की है।
