
जमशेदपुर: बुधवार तड़के बिष्टुपुर मेन रोड पर नटराज बिल्डिंग के समीप एक बड़ा हादसा उस समय टल गया, जब तेज रफ्तार से आ रहा एक अनियंत्रित ट्रक डिवाइडर पर जा चढ़ा। इस दुर्घटना में डिवाइडर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, हालांकि ट्रक चालक बाल-बाल बच गया।
ब्रेक फेल होने से हुआ हादसा
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ट्रक साकची की तरफ से स्टेशन की ओर जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों और शुरुआती जांच के अनुसार, ट्रक का ब्रेक अचानक फेल हो गया। ब्रेक फेल होने के बाद, चालक ने स्थिति को संभालने और किसी बड़े नुकसान को टालने के लिए सूझबूझ दिखाते हुए ट्रक को सड़क के बीच में बने डिवाइडर पर चढ़ा दिया।अगर यह ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे या किसी अन्य वाहन से टकराता, तो बड़ा नुकसान हो सकता था। चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया।
पुलिस मौके पर पहुंची, जांच जारी
घटना की सूचना मिलते ही बिष्टुपुर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को डिवाइडर से हटाने के प्रयास शुरू कर दिए। क्षतिग्रस्त डिवाइडर को भी दुरुस्त कराने की कार्रवाई शुरू की जा रही है।पुलिस ने बताया कि वे मामले की जांच कर रहे हैं और ट्रक के ब्रेक फेल होने के दावे की पुष्टि कर रहे हैं। इस घटना के कारण कुछ देर के लिए यातायात प्रभावित हुआ, जिसे पुलिस ने नियंत्रित किया।
