
सरायकेला: जिले में अवैध खनन और परिवहन के विरुद्ध प्रशासन की सख्ती लगातार जारी है। इसी क्रम में, जिला खनन विभाग की टीम ने डीएमओ (जिला खनन पदाधिकारी) ज्योति शंकर सत्पथी के नेतृत्व में चांडिल थाना पुलिस के सहयोग से टाटा-रांची मुख्य मार्ग पर एक छापामारी अभियान चलाया।
अवैध बालू से लदा हाइवा जब्त
इस औचक जांच अभियान के दौरान, टीम ने अवैध रूप से बालू का परिवहन करते हुए एक हाइवा वाहन को रंगे हाथ पकड़ा। वाहन में बालू परिवहन से संबंधित कोई वैध कागजात नहीं पाए गए।खनन विभाग की टीम ने नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर तत्काल वाहन को विधिवत् जब्त कर लिया और आगे की कार्रवाई के लिए उसे चांडिल थाना को सुपुर्द कर दिया।
वाहन मालिक और चालक पर प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी
डीएमओ के निर्देश पर, इस मामले में वाहन मालिक एवं चालक के विरुद्ध प्राथमिकी (FIR) दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। यह कार्रवाई अवैध खनन एवं परिवहन अधिनियम के तहत की जाएगी।
डीसी ने दोहराई ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति
इस कार्रवाई के संबंध में उपायुक्त (डीसी) नीतीश कुमार सिंह ने कड़ा संदेश देते हुए कहा कि जिले में अवैध बालू खनन एवं परिवहन के विरुद्ध प्रशासन की ‘जीरो टॉलरेंस नीति’ जारी रहेगी।डीसी ने खनन विभाग और जिले के सभी थानों को निर्देश दिया है कि वे ऐसे मामलों पर लगाम लगाने के लिए नियमित रूप से संयुक्त टीम बनाकर औचक जांच अभियान चलाएँ और दोषियों पर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करें। प्रशासन की इस सख्ती से अवैध कारोबार में संलिप्त लोगों में हड़कंप मच गया है।
