घाटशिला उपचुनाव ड्यूटी पर तैनात कर्मियों को कैशलेस चिकित्सा सुविधा: डीसी ने अस्पतालों को दिए सख्त निर्देश

Spread the love

जमशेदपुर: घाटशिला (अजजा) विधानसभा उपचुनाव-2025 के दौरान निर्वाचन कार्य में संलग्न सभी मतदान कर्मियों और सुरक्षा बलों की स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। अब इन सभी कर्मियों को आकस्मिक बीमारी या दुर्घटना की स्थिति में कैशलेस चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
इस महत्वपूर्ण विषय पर बुधवार को समाहरणालय सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ) कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में सरकारी और निजी अस्पतालों के प्रबंधकों के साथ एक विशेष बैठक आयोजित की गई।

स्वास्थ्य सुरक्षा प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता

बैठक में रूरल एसपी ऋषभ गर्ग, उप विकास आयुक्त नागेन्द्र पासवान, सिविल सर्जन डॉ. साहिर पाल, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रियंका सिंह सहित स्वास्थ्य विभाग और विभिन्न अस्पतालों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।जिला निर्वाचन पदाधिकारी कर्ण सत्यार्थी ने स्पष्ट कहा कि चुनाव प्रक्रिया में शामिल हर कर्मी की स्वास्थ्य सुरक्षा प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने निर्देश दिया कि किसी भी आकस्मिक स्थिति में बिना देरी के कैशलेस इलाज की सुविधा सुनिश्चित की जाए।

24×7 अलर्ट मोड पर रहें सभी अस्पताल

डीईओ ने सिविल सर्जन को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि सभी सूचीबद्ध अस्पतालों में पर्याप्त चिकित्सक दल, आवश्यक दवाइयां और जीवनरक्षक उपकरण हर समय उपलब्ध रहें।अस्पतालों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वे चुनाव अवधि में 24×7 आपातकालीन सेवा के लिए अलर्ट मोड पर रहें। साथ ही, जिला नियंत्रण कक्ष और स्वास्थ्य विभाग से सीधा समन्वय बनाए रखना अनिवार्य होगा।

भुगतान की प्रक्रिया और चेतावनी

प्रशासन ने स्पष्ट किया कि निर्वाचन कर्मियों के कैशलेस उपचार के बाद संबंधित बिल या दस्तावेज अस्पताल द्वारा जिला प्रशासन को भेजे जाएंगे। इसके बाद, विभागीय प्रक्रिया के तहत भुगतान सुनिश्चित किया जाएगा।जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने अंत में सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि इस कैशलेस चिकित्सा व्यवस्था में किसी भी तरह की लापरवाही या उदासीनता पाए जाने पर संबंधित अस्पताल या अधिकारी पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

More From Author

सरायकेला में अवैध बालू परिवहन पर बड़ी कार्रवाई: हाइवा जब्त, जीरो टॉलरेंस नीति जारी

झारखंड का सबसे बड़ा GST घोटाला! जमशेदपुर में ₹250 करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी का खुलासा, मुख्य आरोपी प्रदीप कलबेलिया गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Comments

No comments to show.