डीसी लाउन्ज तोड़फोड़ मामला: विधायक सरयू राय ने पुलिस की कार्रवाई पर उठाए सवाल, आरोपी को बचाने का लगाया आरोप

Spread the love

जमशेदपुर: पिछले दिनों दो बच्चों के बीच हुए मामूली विवाद ने जिस प्रकार साकची थाना और बिष्टुपुर थाना क्षेत्र को ‘रणक्षेत्र’ में बदल दिया था, उससे जुड़ी डीसी लाउन्ज में हुई तोड़फोड़ की घटना ने अब राजनीतिक मोड़ ले लिया है। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद, जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय ने बुधवार को डीसी लाउन्ज का दौरा किया और पुलिस की कार्रवाई पर गंभीर सवाल उठाए हैं।

विधायक ने मौके पर जाकर ली पूरी जानकारी

डीसी लाउन्ज पहुंचने के बाद विधायक सरयू राय ने सीधे लाउन्ज के मालिक से मुलाकात की और उनसे पूरी घटनाक्रम की विस्तृत जानकारी ली। लाउन्ज में हुई तोड़फोड़ और उपद्रव को समझने के बाद, उन्होंने पुलिस द्वारा अपनाई गई नीति और कार्यशैली पर नाराजगी व्यक्त की।

पुलिस पर आरोपी को बचाने का सीधा आरोप

विधायक सरयू राय ने मीडिया से बात करते हुए साफ तौर पर कहा कि सीसीटीवी फुटेज में जो आरोपी स्पष्ट रूप से उपद्रव करते हुए दिखाई दे रहे हैं, पुलिस उन्हें बचाना चाह रही है।सरयू राय ने अपनी बात को पुष्ट करते हुए कहा:“जिस प्रकार यह घटना घटी, उस पर पुलिस को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए थी। लेकिन इसके बजाय, बिष्टुपुर थाना प्रभारी स्वयं घटना स्थल पर आए और आरोपियों की जो गाड़ियाँ वहाँ खड़ी थीं, उन्हें चुपचाप लेकर चले गए। इससे यह साफ पता चलता है कि बिष्टुपुर पुलिस आरोपियों को बचाना चाह रही है।”

सरकार के समक्ष मामला उठाने की चेतावनी

विधायक सरयू राय ने स्पष्ट चेतावनी दी कि अगर पुलिस इस मामले में उचित और निष्पक्ष कार्रवाई नहीं करती है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उपद्रवियों को गिरफ्तार नहीं करती है, तो वह इस मामले को राज्य सरकार के समक्ष भी रखेंगे।उन्होंने जोर देकर कहा कि इस तरह की घटनाओं पर पुलिस की ढिलाई कानून-व्यवस्था के लिए ठीक नहीं है और न्याय सुनिश्चित किया जाना चाहिए।

More From Author

दो विवाह टूटे, माँ का निधन… डिप्रेशन में फंदे से झूला अमृत पाल सिंह

सरायकेला में नकली शराब के अवैध कारोबार पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ₹14 लाख की नकली अंग्रेजी शराब बरामद; दो तस्कर गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Comments

No comments to show.