
जमशेदपुर।शहर के मानगो थाना क्षेत्र से गुरुवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई है। पंजाबी लाइन में रहने वाले 41 वर्षीय अमृत पाल सिंह ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
डिप्रेशन में जी रहा था अमृत पाल
जानकारी के अनुसार, अमृत पाल सिंह का पारिवारिक जीवन पिछले कुछ वर्षों से तनावपूर्ण चल रहा था। उन्होंने दो बार विवाह किया था, लेकिन दोनों ही शादियाँ असफल रहीं। दोनों पत्नियों के अलग हो जाने के बाद वे अपनी वृद्ध माँ के साथ रहते थे।इसी वर्ष फरवरी महीने में उनकी माँ का निधन हो गया, जिसके बाद से वे गहरे डिप्रेशन में चले गए थे। पड़ोसियों के मुताबिक, माँ की मौत के बाद वे अकेलेपन में रहने लगे थे और धीरे-धीरे शराब की लत ने उन्हें घेर लिया था।
गुरुवार सुबह लगाई फांसी
गुरुवार सुबह करीब 10 बजे के आसपास, उन्होंने घर में फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। जब लंबे समय तक दरवाज़ा नहीं खुला, तो पड़ोसियों ने झाँककर देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पड़ोसियों में शोक
घटना की जानकारी मिलने के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। पड़ोसियों ने बताया कि अमृत पाल पिछले कई महीनों से बहुत तनाव में थे और अक्सर अपने पारिवारिक हालात को लेकर परेशान दिखाई देते थे।
पुलिस की कार्रवाई
सूचना मिलते ही मानगो थाना पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रारंभिक जांच में किसी तरह की साज़िश या बाहरी हस्तक्षेप के संकेत नहीं मिले हैं। पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है।
