
सरायकेला: अवैध नकली शराब के खिलाफ चलाए गए एक बड़े अभियान में सरायकेला पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने करीब 14 लाख रुपये मूल्य की भारी मात्रा में नकली अंग्रेजी शराब बरामद की है और इस मामले में दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। पूछताछ के बाद दोनों तस्करों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
गुप्त सूचना पर पुलिस ने की छापेमारी
गुरुवार को इस कार्रवाई की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक (एसपी) मुकेश कुमार लुणायत ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सरायकेला थाना क्षेत्र के हाथीमारा गांव में बड़े पैमाने पर अवैध नकली शराब का कारोबार संचालित किया जा रहा है।सूचना की गंभीरता को देखते हुए, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। इस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हाथीमारा गांव निवासी कृष्णा हेसा के घर में छापेमारी की।
भारी मात्रा में नकली शराब और पैकिंग सामग्री जब्त
छापेमारी और तलाशी के दौरान पुलिस टीम ने कृष्णा हेसा के घर से करीब 248 पेटी यानी लगभग 2019 लीटर अलग-अलग ब्रांड की नकली शराब की पेटियां बरामद कीं। बरामद शराब का अनुमानित मूल्य करीब 14 लाख रुपये बताया जा रहा है।इसके अलावा, पुलिस ने अवैध शराब की पैकिंग में इस्तेमाल होने वाले सामान, स्टीकर, सीलिंग मशीन और अन्य उपकरण भी जब्त किए हैं।
दो तस्कर गिरफ्तार, सरगना की तलाश जारी
पुलिस ने मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान दीपक नामित और लुगनी हेंब्रम के रूप में हुई है। ये दोनों ही खरसावां थाना क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों ने पूछताछ के दौरान इस अवैध कारोबार से जुड़े कई अन्य नामों का खुलासा किया है। उन सभी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने अवैध शराब के इस बड़े जखीरे की बरामदगी को जिले के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताया है, जो अवैध कारोबारियों के मंसूबों पर पानी फेरने का काम करेगी।
