चक्रधरपुर: हरिद्वार के साधु बनकर आए ठगों ने महिला से सोने की चेन और ₹1500 नकद ठगे

Spread the love

चक्रधरपुर: शहर के एचपी पेट्रोल पंप के पास गुरुवार दोपहर को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहाँ दो ठगों ने खुद को साधु बताकर एक महिला को अपनी बातों में फंसाया और उनसे सोने की चेन और ₹1500 नकद की ठगी कर ली।

बातों में उलझाकर दिया ठगी को अंजाम

पीड़ित महिला की पहचान उषा ठाकुर के रूप में हुई है। उषा ठाकुर ने बताया कि गुरुवार दोपहर में जब वह किसी काम से दुकान पर आई थीं, तभी दो अज्ञात व्यक्ति उनके पास आए। उन्होंने खुद को हरिद्वार से आया हुआ साधु बताया और महिला के भविष्य और जीवन के बारे में बातें करने लगे।ठगों ने महिला को इस तरह से बातों के जाल में उलझा दिया कि उषा ठाकुर पूरी तरह से भ्रमित और उलझन में पड़ गईं। साधुओं की बातों में आकर महिला ने अपना सोने का चेन और ₹1500 नकद निकालकर उन्हें दे दिया।

52 कदम चलने को कहकर हो गए फरार

सोना और नकद लेने के बाद, ठग साधुओं ने महिला उषा ठाकुर से कहा कि वह 52 कदम चलकर वापस लौटें। महिला ने तुरंत उनकी बात मान ली और 52 कदम चलकर वापस आईं।जब वह वापस लौटीं, तो उन्होंने पाया कि दोनों ठग साधु मौके से गायब हो चुके थे। इसके बाद महिला को एहसास हुआ कि वह ठगी की शिकार हो गई हैं।

पुलिस में अब तक नहीं हुई शिकायत

फिलहाल, मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित महिला उषा ठाकुर ने इस संबंध में अब तक चक्रधरपुर थाना में कोई आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई है।

More From Author

किसान खेत मजदूर संगठन ने राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन: “पूंजीपतियों को सस्ती जमीन देना बंद हो, किसानों की आजीविका बचाओ

आदित्यपुर: जिला प्रशासन ने हटाया आवास बोर्ड का अतिक्रमण, आवंटी प्रदीप महतो को मिला दखल कब्जा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

No comments to show.