झारखंड हाईकोर्ट के निर्देश पर आदित्यपुर नगर निगम का विशेष ‘ऑपरेशन’: 5 होटलों पर लगा जुर्माना, फायर सेफ्टी और गंदगी पर निगम सख्त

Spread the love

सरायकेला:झारखंड हाईकोर्ट के सख्त निर्देश के बाद आदित्यपुर नगर निगम (एएनसी) की टीम ने शुक्रवार को होटल और लॉजों पर विशेष छापेमारी अभियान चलाया। उपनगर आयुक्त पारुल सिंह के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई के दौरान, पांच से अधिक होटलों पर जुर्माना लगाया गया, क्योंकि वे निर्धारित सुरक्षा और स्वच्छता मानकों पर खरे नहीं उतर पाए।

मानकों पर खरे नहीं उतरे कई होटल

निगम की टीम ने होटलों और लॉजों में निम्नलिखित पांच प्रमुख बिंदुओं पर बारीकी से जाँच की जिसमें मुख्य रूप से स्वच्छता और हाइजीन की स्थिति, अग्निशमन उपकरण की उपलब्धता और कार्यक्षमता,सीसीटीवी कैमरे की उपस्थिति और उनकी वर्किंग कंडीशन,ग्राहकों के रिकॉर्ड (चेक-इन/चेक-आउट) का विधिवत रखरखाव, व्यवसाय संचालन के लिए वैध एवं अद्यतन ट्रेड लाइसेंस।जाँच में पाया गया कि कुछ होटलों में साफ-सफाई की स्थिति बेहद खराब थी। वहीं,फायर सेफ्टी उपकरण या तो अनुपस्थित थे या अनुपयोगी हालत में पाए गए। कई स्थानों पर ग्राहकों के रजिस्टर का रख-रखाव ठीक से नहीं किया गया था, और ट्रेड लाइसेंस भी अद्यतन (अपडेटेड) नहीं मिले। इसके अलावा, कई होटलों में सीसीटीवी कैमरे या तो लगे नहीं थे या काम नहीं कर रहे थे, जो सुरक्षा मानकों का सीधा उल्लंघन है।

15 नवंबर तक जारी रहेगा अभियान

उपनगर आयुक्त पारुल सिंह ने बताया कि मानकों का उल्लंघन करने वाले लगभग पांच होटलों पर जुर्माना लगाया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि नगर निगम की ओर से यह अभियान 15 नवंबर तक जारी रहेगा।पारुल सिंह ने चेतावनी देते हुए कहा, “इस अवधि में जो भी होटल या लॉज नियमों का उल्लंघन करते पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, जिसमें लाइसेंस रद्द करने जैसी कार्रवाई भी शामिल हो सकती है।”निगम प्रशासन ने सभी होटल और लॉज संचालकों को निर्देश दिया है कि वे जल्द से जल्द सभी सुरक्षा, स्वच्छता और व्यापार लाइसेंस संबंधी मानकों को पूरा करें।

More From Author

घाटशिला उपचुनाव : भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन ने किया नामांकन, चंपई सोरेन, बाबू लाल मरांडी और सुदेश महतो रहे साथ

विधायक पूर्णिमा साहू ने कुम्हारपारा में चलाया ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान, चाक पर बनाए मिट्टी के दीये; लोगों से की स्वदेशी अपनाने की अपील

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

No comments to show.