
जमशेदपुर : गोलमुरी स्थित एनटीटीएफ आरडी टाटा तकनीकी संस्थान में बुधवार को हर्षोल्लास और श्रद्धा भाव से भगवान विश्वकर्मा पूजा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्थान के शिक्षक, छात्र और पदाधिकारी बड़ी संख्या में शामिल हुए।
वास्तुकला के देव की भक्ति में डूबा संस्थान
सुबह से ही संस्थान का माहौल भक्तिमय हो गया था। सभागार को सजाया गया और सभी शिक्षक-गण, प्राचार्य प्रीता जॉन, उप प्राचार्य रमेश राय तथा अन्य कर्मचारियों ने एक साथ एकत्र होकर भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना की। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की पूजा संपन्न हुई।
पूजा के बाद प्रसाद का हुआ वितरण
पूजा के समापन के बाद उपस्थित सभी लोगों को प्रसाद वितरित किया गया। श्रद्धालु और छात्र-छात्राओं ने आशीर्वाद स्वरूप प्रसाद ग्रहण किया और सुख-समृद्धि एवं उत्तम स्वास्थ्य की कामना की।
पूरे संस्थान ने लिया संकल्प
इस अवसर पर मौजूद शिक्षक और छात्रों ने अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्टता लाने और भगवान विश्वकर्मा के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि भगवान विश्वकर्मा सभी कारीगरों और तकनीकी पेशेवरों के प्रेरणास्रोत हैं।
संयोजकों ने निभाई महत्वपूर्ण भूमिका
कार्यक्रम का सफल संचालन संयोजक प्रणव घोष, विनीत प्रसाद, दीपक सरकार, वरुण कुमार, रंजीत कुमार, प्रीति, नकुल कुमार, जगदीश महतो, रोहित, सुमन कुमार, हरेश, अजीत कुमार और मृणमय कुमार ने किया। इनके प्रयासों से यह आयोजन सफल और यादगार बन सका।