
सरायकेला। आगामी त्योहारों, विशेषकर दीपावली, भैया दूज और छठ पूजा के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने और आमजन में विश्वास बनाए रखने के लिए सरायकेला थाना पुलिस ने शनिवार को नगर में फ्लैग मार्च निकाला।इस फ्लैग मार्च का नेतृत्व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (SDPO) समीर कुमार सवैया, प्रशिक्षु डीएसपी पूजा कुमारी, और थाना प्रभारी विनय कुमार ने किया।
भीड़भाड़ वाले इलाकों में पैदल गश्त
भारी संख्या में पुलिस बल ने नगर के भीड़भाड़ वाले बाजारों और मुख्य मार्गों पर पैदल गश्त की। इस फ्लैग मार्च का उद्देश्य अपराधियों को सख्त संदेश देना और जनता को पुलिस की सक्रिय मौजूदगी का एहसास कराना था।एसडीपीओ समीर कुमार सवैया ने मीडिया को बताया कि, “यह फ्लैग मार्च शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा आमजन में सुरक्षा की भावना जागृत करने के उद्देश्य से किया गया है। पुलिस इन महत्वपूर्ण त्योहारों को शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल में संपन्न कराने के लिए पूरी तरह अलर्ट मोड पर है।
दीपावली से छठ तक 24 घंटे निगरानी
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समीर सवैया ने आगे जानकारी दी कि दीपावली से लेकर छठ पर्व तक पुलिस 24 घंटे अलर्ट मोड में रहेगी। उन्होंने कहा कि इस संबंध में संबंधित सभी पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं।फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस बल को आगामी सुरक्षा चुनौतियों और व्यवस्थाओं के संबंध में भी ब्रीफिंग दी गई। पुलिस प्रशासन ने अपील की है कि त्योहारों के दौरान किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें ताकि त्वरित कार्रवाई की जा सके।
