
जमशेदपुर। जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र में 9 अक्टूबर को हुई 20 लाख रुपये की सनसनीखेज डकैती का पुलिस ने आखिरकार खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने पांच पेशेवर अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से हथियार और लूटे गए कीमती सामानबरामद किए गए हैं।सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बड़ी सफलता की जानकारी दी।
रामनगर रोड नंबर-2 में हुई थी वारदात
सिटी एसपी ने बताया कि यह डकैती 9 अक्टूबर की शाम करीब साढ़े सात बजे रामनगर रोड नंबर-2 निवासी दीप राज सिंह के घर में हुई थी। 7 से 8 नकाबपोश युवक हथियार लेकर घर में घुस गए थे और घरवालों को एक कमरे में बंधक बनाकर करीब 20 लाख रुपए के जेवरात और कीमती सामान लूट लिए थे।घटना के बाद कदमा थाना में कांड संख्या 96/25 दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।
एसएसपी के निर्देश पर बनी थी SIT
मामले की गंभीरता को देखते हुए, वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर उनके नेतृत्व में एक विशेष अनुसंधान दल (SIT)का गठन किया गया था। इस टीम ने पेशेवर तरीके से अनुसंधान करते हुए इस हाई-प्रोफाइल मामले का सफलतापूर्वक उद्भेदन कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी और बरामदगी
गिरफ्तार किए गए पांच आरोपियों की पहचान मो० सद्दाम,फहीम आलम,कृष्णा लौहार उर्फ पाड़ी,सयोराज सिंह उर्फ जस्से पाजी और कुनाल सिंह मुंडा के रूप में हुई है।पुलिस ने इनके पास से लूटे गए सामान और वारदात में इस्तेमाल हथियार बरामद किए हैं जिसमें एक देसी पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस और सोने का ब्रेसलेट, टाइटन कंपनी की घड़ी व एक स्कूटी और एक सीएनजी ऑटो को बरामद किया गया है।
सभी आरोपियों का है संगीन आपराधिक इतिहास
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी पुराने और पेशेवर अपराधी हैं। ये पूर्व में हत्या, चोरी और गृहभेदन जैसे कई संगीन मामलों में शामिल रह चुके हैं।सिटी एसपी ने बताया कि डकैती में शामिल अन्य फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
