पोटका: हल्दीपोखर-ओडिशा रोड पर 1 लाख रुपये के ब्राउन शुगर के साथ युवक गिरफ्तार, जमशेदपुर से लाकर बेचता था मादक पदार्थ

Spread the love

पोटका । कोवाली थाना पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक लाख रुपये मूल्य के ब्राउन शुगर के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक का नाम मोहसीन नदीम है, जिसे पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है।

गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई

घटना के संबंध में प्रेसवार्ता करते हुए थाना प्रभारी धनंजय कुमार पासवान ने जानकारी दी कि वरीय पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि हल्दीपोखर ओडिशा रोड पर ब्राउन शुगर की अवैध बिक्री की जा रही है।वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक संदीप भगत के नेतृत्व में तत्काल एक छापामारी दल का गठन किया गया। टीम ने नागा नदी के समीप इलाके में घेराबंदी की।

30 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद

छापामारी के दौरान, पुलिस को देखकर एक लड़का भागने लगा। पुलिस बल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दौड़कर उस लड़के को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके जिंस पैंट के पॉकेट से 30 पीस ब्राउन शुगर की पुड़िया बरामद हुई, जिसकी बाजार कीमत लगभग एक लाख रुपये बताई जा रही है।पकड़ाए गए युवक ने पूछताछ में अपना नाम मोहसीन नदीम बताया। मोहसीन ने स्वीकार किया कि वह यह मादक पदार्थ जमशेदपुर से लाकर स्थानीय क्षेत्र में बेचकर मोटी रकम कमाता था। उसने यह भी खुलासा किया कि इस धंधे में उसके 7-8 दोस्त भी शामिल हैं।

NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज

थाना प्रभारी धनंजय कुमार पासवान ने बताया कि पकड़ाए युवक मोहसीन नदीम के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) की धारा 21(ए)/22(ए) और 29 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।इस प्रेसवार्ता में सब इंस्पेक्टर महंता भी उपस्थित थे। पुलिस अब मोहसीन द्वारा बताए गए अन्य सहयोगियों की तलाश में जुट गई है।

More From Author

गम्हरिया में जंगल की पगडंडी से मिला छोटा गम्हरिया निवासी आनंद कुमार का शव, पुलिस कर रही जांच

रांची: ‘वेज बिरयानी’ की जगह ‘नॉनवेज’ देने पर विवाद, शेफ चौपाटी रेस्टोरेंट संचालक की ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

No comments to show.