रांची: ‘वेज बिरयानी’ की जगह ‘नॉनवेज’ देने पर विवाद, शेफ चौपाटी रेस्टोरेंट संचालक की ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या

Spread the love

रांची। राजधानी रांची के कांके-पिठोरिया रोड पर स्थित शेफ चौपाटी नामक रेस्टोरेंट में शनिवार देर रात ‘बिरयानी’ को लेकर हुए मामूली विवाद ने खूनी रूप ले लिया। ग्राहकों और रेस्टोरेंट संचालक के बीच हुए इस विवाद में ताबड़तोड़ गोली मारकर रेस्टोरेंट संचालक विजय कुमार की हत्या कर दी गई।

वेज-नॉनवेज विवाद बना मौत का कारण

घटना शनिवार की देर रात की है। जानकारी के अनुसार, कुछ ग्राहक विजय कुमार के ‘शेफ चौपाटी’ रेस्टोरेंट पहुंचे थे और उन्होंने ‘वेज बिरयानी’ का ऑर्डर दिया था। आरोप है कि ग्राहकों को वेज बिरयानी की जगह ‘नॉनवेज बिरयानी’ परोस दी गई। इसी बात को लेकर ग्राहकों और संचालक विजय कुमार के बीच तीखा विवाद शुरू हो गया।विवाद इतना बढ़ गया कि ग्राहकों में से एक ने तैश में आकर रेस्टोरेंट संचालक विजय कुमार पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

रिम्स पहुंचने से पहले हुई मौत

“बिरयानी” के चक्कर में हुए इस हत्याकांड की सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से घायल विजय कुमार को बेहतर इलाज के लिए रांची के रिम्स अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस का सर्च ऑपरेशन शुरू, सीसीटीवी फुटेज की जांच

हत्याकांड की सूचना मिलते ही रांची के ग्रामीण एसपी प्रवीन पुष्कर स्वयं कांके थाना की पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की गंभीरता से जाँच शुरू की। पुलिस हत्या के कारणों को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर अनुसंधान कर रही है।

एसपी के निर्देश पर हत्या में शामिल अपराधियों की धर पकड़ के लिए राजधानी रांची के एंट्री और एग्जिट प्वाइंट्स पर देर रात से ही सघन सर्च अभियान शुरू कर दिया गया है। पुलिस टीम ने घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी जब्त कर ली है, जिसकी जांच की जा रही है ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके।

आक्रोशित लोगों ने कांके रोड किया जाम

इस जघन्य हत्याकांड से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने रविवार सुबह कांके रोड की सड़क को जाम कर दिया और अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस अधिकारियों द्वारा जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी के आश्वासन के बाद सड़क से जाम हटाया गया और यातायात बहाल हो सका। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा।

More From Author

पोटका: हल्दीपोखर-ओडिशा रोड पर 1 लाख रुपये के ब्राउन शुगर के साथ युवक गिरफ्तार, जमशेदपुर से लाकर बेचता था मादक पदार्थ

भाजपा गढ़ माने जाने वाले जादूगोड़ा यूसीआईएल कॉलोनी में सैकड़ों युवाओं ने थामा झामुमो का दामन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

No comments to show.