एक नई जीवन की शुरुआत’: सामाजिक संस्था ‘यात्रा’ ने भिलाई पहाड़ी के जरूरतमंद बच्चों के साथ मनाई दिवाली, मिठाई, कपड़े और पटाखों का किया वितरण

Spread the love

जमशेदपुर।दीपावली के पावन अवसर पर सामाजिक संस्था “यात्रा (एक नई जीवन की शुरुआत)” ने भिलाई पहाड़ी क्षेत्र के जरूरतमंद बच्चों के चेहरों पर खुशियाँ लाने का नेक प्रयास किया। संस्था के तत्वावधान में आज (दीपावली के दिन) भिलाई पहाड़ी में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहाँ बच्चों के बीच मिठाई, दीये, पटाखे और नए कपड़ों का वितरण किया गया।

खुशियों से भरी दिवाली

संस्था ‘यात्रा’ ने समाज के वंचित वर्ग के बच्चों को त्योहार की खुशियों में शामिल करने और उन्हें एक बेहतर जीवन की शुरुआत के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से यह आयोजन किया। बच्चों को मिठाई और दीये देने के साथ-साथ कपड़े और पटाखे भी वितरित किए गए, जिससे उनके चेहरे खुशी से खिल उठे।

संस्था के सदस्यों ने बढ़चढ़कर लिया हिस्सा

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के अध्यक्ष सहित सभी सदस्यों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष रीना सिंह, सबिता देवी, रिंकी अग्रहरि, रेणु देवी, पिंकी प्रसाद, समरजीत सिंह, अर्जुन रजक, और जगतार सिंह गिल समेत संस्था के कई सदस्यगण उपस्थित थे।संस्था के सदस्यों के साथ-साथ उस क्षेत्र के कई पुरुष और महिलाएं भी इस नेक कार्य में सहभागी बनने के लिए उपस्थित थीं।संस्था की अध्यक्ष रीना सिंह ने कहा कि, “हमारा उद्देश्य केवल वस्तुएं वितरित करना नहीं है, बल्कि इन बच्चों को यह एहसास दिलाना है कि समाज उनके साथ खड़ा है और उनकी खुशियाँ भी उतनी ही महत्वपूर्ण हैं।” उन्होंने बताया कि संस्था भविष्य में भी जरूरतमंदों के लिए इस तरह के कार्यक्रम करती रहेगी।

More From Author

दीपावली से पूर्व ‘प्रथम दीया शहीदों के नाम’: पूर्व सैनिकों ने गोलमुरी शहीद स्मारक पर दीप जलाकर शहीदों के पराक्रम को किया नमन, स्वदेशी अपनाने का संकल्प

दीपावली से ठीक पहले मानगो में गहराया पेयजल संकट, विधायक सरयू राय ने ‘साजिश’ का लगाया आरोप; पीएचईडी अधिकारियों को लगाई फटकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Comments

No comments to show.