दीपावली से ठीक पहले मानगो में गहराया पेयजल संकट, विधायक सरयू राय ने ‘साजिश’ का लगाया आरोप; पीएचईडी अधिकारियों को लगाई फटकार

Spread the love

जमशेदपुर। एक तरफ जहाँ पूरे देश में दीपावली का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है, वहीं जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के मानगो की एक बड़ी आबादी लगातार कई दिनों से पीने के पानी के गंभीर संकट से जूझ रही है। क्षेत्र में अनियमित जलापूर्ति से लोग बेहाल हैं।मामले की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय विधायक सरयू राय ने मोर्चा संभाला और उन्होंने सीधे पीएचईडी विभाग के कार्यालय पहुंचकर विभागीय अधिकारियों से पूरे मामले की जानकारी ली और उन्हें जमकर फटकार लगाई।

विशेष समुदाय को निर्बाध आपूर्ति

विधायक सरयू राय ने पेयजल संकट को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि, “साजिश के तहत विशेष समुदाय के लोगों को निर्बाध जलापूर्ति की जा रही है, जबकि पर्व-त्योहार के इस महत्वपूर्ण समय में भी लोगों को पानी जैसी मूलभूत समस्या से जूझना पड़ रहा है।”राय ने अधिकारियों से पूछा कि जब एक क्षेत्र में पानी की सप्लाई हो रही है, तो दूसरे क्षेत्र में क्यों नहीं?

तत्काल नियमित जलापूर्ति की मांग, फोन पर लगाई फटकार

सरयू राय ने अधिकारियों को अभिलंब नियमित जलापूर्ति सुनिश्चित करने की मांग की। उन्होंने अधिकारियों को सख्त लहजे में कहा कि इस त्योहार के माहौल में पानी की समस्या किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।बताया जाता है कि विधायक सरयू राय ने इस दौरान फोन पर भी विभागीय अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई और उन्हें चेताया कि यदि जल्द ही समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो वह गंभीर कार्रवाई के लिए बाध्य होंगे।मानगो की जनता लंबे समय से अनियमित जलापूर्ति की शिकायत कर रही है। विधायक के इस हस्तक्षेप से अब उम्मीद जगी है कि जल्द ही लोगों को पेयजल संकट से मुक्ति मिलेगी।

More From Author

एक नई जीवन की शुरुआत’: सामाजिक संस्था ‘यात्रा’ ने भिलाई पहाड़ी के जरूरतमंद बच्चों के साथ मनाई दिवाली, मिठाई, कपड़े और पटाखों का किया वितरण

सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर ‘Sardar@150 Unity March’: जमशेदपुर सहित देशभर में अक्टूबर को होगी 10 किमी की पदयात्रा, युवाओं में जगेगी एकता की भावना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Comments

No comments to show.