
जमशेदपुर। दीपावली के पावन अवसर पर बागबेड़ा कॉलोनी के निवासियों को शुद्ध पेयजल की बड़ी सौगात मिली है। स्थानीय पंचायत समिति सदस्य (पंसस) सुनील गुप्ता ने अपने मद से लगभग 7 लाख रुपये की लागत से निर्मित आरओ (RO) फिल्टर प्लांट का विधिवत उद्घाटन किया।इस प्लांट को कुंवर सिंह मैदान सामुदायिक भवन के समीप स्थापित किया गया है, जिससे क्षेत्र की पेयजल समस्या के समाधान की उम्मीद जगी है।
वैदिक मंत्रोच्चार के साथ उद्घाटन
आरओ प्लांट का उद्घाटन वैदिक मंत्रोच्चार के साथ किया गया, जिसमें पंचायत प्रतिनिधियों और बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने हिस्सा लिया। यह परियोजना जमशेदपुर प्रखंड में पहला आरओ प्लांट है जिसे पंचायत स्तर पर स्थापित किया गया है।
रख-रखाव के लिए 5 रुपये प्रति 20 लीटर का शुल्क
पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने बताया कि बागबेड़ा क्षेत्र में लंबे समय से शुद्ध पेयजल की गंभीर समस्या थी। इसे देखते हुए यह योजना शुरू की गई है, ताकि आम लोग आसानी से शुद्ध पानी का लाभ उठा सकें।प्लांट के संचालन और रख-रखाव की जिम्मेदारी स्थानीय समिति को सौंपी गई है। सर्वसम्मति से यह तय हुआ है कि प्लांट के मेंटेनेंस के लिए 20 लीटर पानी के लिए मात्र 5 रुपये का शुल्क लिया जाएगा।सुनील गुप्ता ने यह भी जानकारी दी कि भविष्य में जरूरत के अनुसार अन्य पंचायतों में भी ऐसे प्लांट लगाने की योजना है।उद्घाटन समारोह में पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, उपमुखिया संतोष ठाकुर, वार्ड सदस्य कुमुद रंजन सिंह और सीमा पांडेय, समाजसेवी मिथलेश सिंह, विशाल, रमेश सिंह, अखिलेश सिंह, सीनू राव सहित कई स्थानीय लोग उपस्थित थे।
