
आदित्यपुर। सरायकेला-खरसावां जिले के आरआईटी थाना अंतर्गत बंता नगर में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नशे के कारोबार का भंडाफोड़ किया है। थाना प्रभारी संजीव सिंह को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पानी टंकी से सटे राजा जनरल स्टोर में छापेमारी की गई, जहाँ से भारी मात्रा में हुक्का, चिलम और विभिन्न फ्लेवर के नशे के सामान बरामद किए गए हैं।
हाई-सोसाइटी और स्कूली बच्चों को सप्लाई
पुलिस के अनुसार, राजा जनरल स्टोर की आड़ में बड़े पैमाने पर गांजा और अन्य नशीले पदार्थों का कारोबार किया जा रहा था। यह दुकान विशेष रूप से जमशेदपुर के हाई-सोसाइटी के युवाओं और अंग्रेजी माध्यम के स्कूली बच्चों को हुक्का और नशीले पदार्थ सप्लाई करने का केंद्र बन गई थी। बताया जा रहा है कि एक सप्ताह पहले डीएवी एनआईटी के कुछ बच्चों को नशा करते पकड़ा गया था, जिसके बाद पुलिस ने इस मामले की तह तक जाकर यह बड़ा खुलासा किया है।
सरगना गिरफ्तार, काला साम्राज्य खड़ा करने का आरोप
पुलिस ने इस काले कारोबार के सरगना राजा उर्फ मुकेश प्रजापति को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि मुकेश ने एक छोटी सी गुमटी से यह विशाल शोरूम वन विभाग की जमीन पर खड़ा कर लिया था, जो उसकी काली कमाई का नतीजा है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने दुकान से हुक्का, चिलम और नशीले पदार्थों के साथ-साथ मारपीट में इस्तेमाल होने वाले लोहे के औजार, कड़े, नकली पिस्तौल और इलेक्ट्रॉनिक निकोटीन युक्त सिगरेट जैसे प्रतिबंधित सामान भी बरामद किए हैं। इस पुलिसिया कार्रवाई के बाद इलाके के नशा कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।