
जमशेदपुर। बारीडीह हाई स्कूल में एआईडब्ल्यूसी (AIWC) कनस्टिट्यूएंट शाखा के तत्वावधान में एक HPV (Human Papillomavirus) टीकाकरण अभियान का सफल आयोजन किया गया। यह अभियान जमशेदपुर कैंसर सोसाइटी, लेडीज़ कमेटी और मेहरबाई टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल (MTMH) के सहयोग से चलाया गया।
47 छात्रों को दी गई वैक्सीन
इस विशेष अभियान में कक्षा 7 से 9 तक के कुल 47 छात्र-छात्राओं को एचपीवी वैक्सीन की खुराक दी गई। यह टीकाकरण 11 वर्ष से 15 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए आयोजित किया गया था, जिसका उद्देश्य उन्हें सर्वाइकल कैंसर जैसे गंभीर रोग से बचाना है।
स्वास्थ्य जागरूकता पर जोर
कार्यक्रम में MTMH की एडवाइजर टू चेयरमैन डॉ. सुजाता मित्रा, एआईडब्ल्यूसी की प्रेसिडेंट श्रीमती पारुल मंगल और जमशेदपुर कैंसर सोसाइटी की श्रीमती के.टी. बथेना सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। सभी अतिथियों ने बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने और एचपीवी वैक्सीन के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने इस तरह के अभियानों की सराहना की और इसे सफल बनाने में अपना सहयोग दिया।