
जमशेदपुर। जुगसलाई नया बाजार स्थित एक गोदाम में बुधवार रात करीब 10:30 बजे भीषण आग लग गई। यह गोदाम स्थानीय व्यापारी बालमुकुंद गोयल का बताया जा रहा है, जिसमें प्लास्टिक की पानी टंकियां, पाइप समेत ज्वलनशील सामान भरे हुए थे।देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। गोदाम से उठती आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास के घरों तक पहुंचने लगीं, जिससे पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई।
जान पर खेलकर बचाए गए छह लोग

आग ने तुरंत ही भयावह रूप ले लिया और गोदाम के पास स्थित रवि अग्रहरि के मकान को भी चपेट में ले लिया। आग की लपटें घर तक पहुंचने के बाद वहाँ चीख-पुकार मच गई, क्योंकि घर के छह सदस्य, जिनमें दो बच्चे और एक वृद्ध महिला शामिल थीं, अंदर फंस गए थे।मोहल्ले के लोगों ने साहस और सूझबूझ का परिचय देते हुए अपनी जान जोखिम में डालकर रवि अग्रहरि के परिवार के छह सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकाला। यह स्थानीय लोगों के सामूहिक प्रयास की बड़ी सफलता थी। हालांकि, आग की चपेट में आने से रवि अग्रहरि का पूरा मकान और उनकी बाइक जलकर राख हो गई।
डंपर के कारण दमकल को पहुंचने में हुई देरी
आग बुझाने के लिए तीन दमकल वाहनों को मौके पर लगाया गया। लेकिन, दुर्भाग्यवश दमकल गाड़ियाँ देर से पहुंचीं, क्योंकि रास्ते में एक डंपर फंस गया था। फायर ब्रिगेड की गाड़ियाँ कुछ समय तक वहाँ फंसी रहीं, जिसके कारण आग पर काबू पाने में दिक्कतें आईं और आग को और फैलने का मौका मिल गया।देर रात तक दमकलकर्मी आग बुझाने में जुटे रहे और आखिरकार आग पर काबू पाया गया।
लाखों के नुकसान का अनुमान
इस घटना में लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है, क्योंकि गोदाम में रखी दर्जनों टंकिया, पाइप और अन्य सामान पूरी तरह जल गए हैं।स्थानीय लोगों ने बताया कि पहले धुआं उठता दिखा, उसके बाद आग की लपटें तेज हो गईं। मोहल्ले के दर्जनों युवकों का योगदान आग बुझाने और लोगों को सुरक्षित निकालने में अत्यंत सराहनीय रहा। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। पुलिस और फायर ब्रिगेड टीम ने मौके का निरीक्षण कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
