
आदित्यपुर। आदित्यपुर थाना क्षेत्र के दिंदली बस्ती में असामाजिक तत्वों का आतंक एक परिवार पर कहर बनकर टूटा है। बीती रात, बस्ती के गुंडों ने एक परिवार के घर और दुकान पर हमला कर जमकर तोड़फोड़ की, जिससे परिवार की आजीविका का मुख्य साधन क्षतिग्रस्त हो गया है। इस घटना के बाद पूरा परिवार गहरी दहशत में है और उन्होंने पुलिस प्रशासन से जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है।
पटाखा फोड़ने से शुरू हुआ विवाद
पीड़िता सुमन मिश्रा ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि रात करीब 9:15 बजे कुछ असामाजिक तत्व उनके घर की खिड़की पर पटाखे फोड़ने की कोशिश कर रहे थे। जब परिवार के सदस्यों ने इस खतरनाक कृत्य का विरोध किया, तो गुंडों ने गाली-गलौज करते हुए परिवार को जान से मारने की धमकी दी।सुमन मिश्रा के बड़े पुत्र सुदर्शन मिश्रा ने जब उन्हें रोकने का प्रयास किया, तो हमलावरों ने उनके साथ भी अभद्र व्यवहार किया और उन्हें धमकाया।
दुकान में घुसकर की गई तोड़फोड़
विरोध बढ़ने पर गुंडों ने घर के पास स्थित परिवार की दुकान में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की। पीड़ित परिवार ने बताया कि यही दुकान उनकी आजीविका का मुख्य साधन है, और तोड़फोड़ से उन्हें भारी आर्थिक नुकसान हुआ है।पीड़ित परिवार ने बताया कि वे इस घटना से बेहद भयभीत हैं और उन्हें किसी भी अनहोनी की आशंका है। उन्होंने पुलिस से तत्काल सुरक्षा प्रदान करने और हमलावरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस ने जांच शुरू की
इधर, मामले को लेकर आदित्यपुर थाना प्रभारी विनोद तिर्की ने कहा कि पीड़िता की शिकायत के आलोक में मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जांच पूरी होने के बाद दोषियों पर निश्चित रूप से कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
