
जमशेदपुर।सुंदरनगर थाना क्षेत्र के जोद्रागोडा निवासी शंभु लोहार (उम्र लगभग 60 वर्ष) की गुरुवार सुबह ट्रेन दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब वह रोज की तरह शौच के लिए घर से बाहर निकले थे।
रेल लाइन पार करते समय हादसा
स्थानीय लोगों के अनुसार, घटना सुबह करीब 4:30 बजे की है। शंभु लोहार सुंदरनगर फाटक पार करने के बाद पोल नंबर 253/87 के पास रेल लाइन पार कर रहे थे, तभी वह अचानक तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गए।हादसा इतना गंभीर था कि उनकी मौके पर ही मौत हो गई।घटना को देखकर आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत उनके परिजनों को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और अपने मुखिया की ऐसी स्थिति देखकर स्तब्ध रह गए।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
इसके बाद घटना की जानकारी सुंदरनगर थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पंचनामा की प्रक्रिया पूरी की। शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया।
परिवार पर टूटा दुख का पहाड़
शंभु लोहार की अचानक हुई मौत से उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है। उनकी बहू लक्ष्मी लोहार ने बताया कि मृतक के चार बच्चे हैं। एक वर्ष पूर्व तक वह सुंदरनगर से साकची रूट पर मिनी बस चालक का कार्य करते थे, लेकिन लगातार स्वास्थ्य खराब रहने के कारण पिछले कई महीनों से वह घर पर ही थे।परिवार का गुजर-बसर मुख्य रूप से उनकी कमाई पर निर्भर था। परिवार के मुखिया की इस अचानक हुई दुर्घटना ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है और उनके सामने आजीविका का बड़ा संकट खड़ा हो गया है।
